4. गोल्डनसील (Goldenseal)

क्लैमिडिया इंफेक्शन में सप्लिमेंट्स (Supplements for Chlamydia Infection) की लिस्ट में शामिल है गोल्डनसील। सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन में शामिल गोनोरिया (Gonorrhea) और क्लैमिडिया (Chlamydia) की तकलीफ दूर करने में यह अत्यधिक लाभकारी माना जाता है। क्लैमिडिया इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए गोल्डनसील सप्लिमेंट्स (Goldenseal Supplements) के सेवन की सलाह भी दी जा सकती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) प्रोर्टिज ही इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने में मददगार होता है। वहीं रिसर्च में यह भी बताया गया है कि कैंकर सोर (Canker sores) की परेशानी भी गोल्डनसील (Goldenseal) से दूर हो सकती है।
और पढ़ें : कॉन्डोम नहीं है STD से बचने की गारंटी, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में ये बातें नहीं होगी पता
5. एकिनेसिया (Echinacea)

तस्वीर में दिखने वाली एकिनेसिया के फूलों की खूबसूरती से तो हमसभी परिचित हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह कोल्ड और फ्लू की समस्या से बचाने में इस परेशानी को दूर करने में भी आपके लिए सहायक है? दरअसल ये हम नहीं कह रहें यह बात रिसर्च रिपोर्ट्स से सामने आई है कि एकिनेसिया (Echinacea) बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) और वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) दोनों ही परेशानियों में दवा की तरह मददगार है। क्लैमिडिया इंफेक्शन बैक्टीरियल इंफेक्शन है, इसलिए क्लैमिडिया इंफेक्शन में सप्लिमेंट्स (Supplements for Chlamydia Infection) के रूप में एकिनेसिया के सेवन की सलाह दी जाती है।
रिसर्च रिपोर्ट्स के आधार पर क्लैमिडिया इंफेक्शन (Chlamydia Infection) की तकलीफ को दूर करने के लिए इन ऊपर बताये सप्लिमेंट्स का सेवन किया जा सकता है।
नोट: ऊपर बताये गए क्लैमिडिया इंफेक्शन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले सप्लिमेंट्स (Supplements for Chlamydia Infection) आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि इन सप्लिमेंट्स का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए। क्लैमिडिया इंफेक्शन की समस्या हो या कोई अन्य सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन का इलाज खुद से नहीं करना चाहिए। डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health Condition) को ध्यान में रखते हुए सप्लिमेंट्स (Supplements) देने का निर्णय लेते हैं। सप्लीमेंट की डोज कितनी होनी चाहिए और आपको सप्लिमेंट्स का सेवन कबकत करना है इसकी जानकारी देते हैं।
अगर इन सप्लिमेंट्स से क्लैमिडिया इंफेक्शन की समस्या दूर नहीं होती है, तो डॉक्टर इसके इलाज के लिए दवा भी प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
और पढ़ें : STD टेस्टिंग: जानिए कब टेस्ट है जरूरी और रखें इन बातों का ख्याल
क्लैमिडिया इंफेक्शन दूर करने के लिए कौन-कौन सी दवा प्रिस्क्राइब की जाती है? (Medicines for chlamydia)

इंफेक्शन अगर ज्यादा हो, तो निम्नलिखित दवा पेशेंट्स को लेने की सलाह दी जाती है। जैसे:
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) एवं डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) प्रिस्क्राइब की जाती है। इन दोनों दवाओं के अलावा अन्य दवा भी डॉक्टर द्वारा रिकमेंड की जा सकती हैं। जैसे:
- एरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin)
- एरिथ्रोमाइसिन इथाइलसक्सिनेट(Erythromycin Ethylsuccinate)
- लेवोफ्लॉक्ससिन (Levofloxacin)
- ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin)
नोट: इन दवाओं का सेवन अपनी मर्जी से ना करें, क्योंकि इनके सेवन से साइड इफेक्ट्स भी होने की संभावना बनी रहती है। दवाओं का नाम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गई है।
अगर आप क्लैमिडिया (Chlamydia) या इस इंफेक्शन से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। क्लैमिडिया इंफेक्शन के उपचार के लिए दी गई ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और जेनाइटल ऑर्गेन (Genital Organ) या अन्य फिजिकल हेल्थ प्रॉब्लम (Physical health problem) के सॉल्यूशन के लिए आप डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करेंगे।
सेक्स कुछ लोगों के लिए एक्साइटमेंट भरा होता है, तो कुछ लोग सेक्स के बारे में सुनकर सोच में भी पड़ जाते हैं! खैर जो भी हो। आप कितना ज्ञान रखते हैं इस विषय पर? नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और जानिए और जानिए आपका क्या है स्कोर।