और पढ़ें:जानिए आखिर कब सेक्स मजा नहीं बल्कि बन जाती है सजा ?
गर्भावस्था में ट्राइकोमोनिएसिस (Trichomoniasis) का ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है?

प्रेग्नेंसी में ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण के इलाज के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स दवाओं का सेवन करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक्स मेट्रोनिडाजोल (metronidazole) या टिनिडाजोल (tinidazole) दे सकते हैं। डॉक्टर पार्टनर की भी जांच करते हैं, ताकि संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके और भविष्य में इन्फेक्शन के खतरे को कम किया जा सके। डॉक्टर प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स न करने की सलाह भी देंगे। प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स को सुरक्षित माना जाता है लेकिन यौन संक्रमण को रोकने के लिए सेक्स न करना ही बेहतर है। अगर प्रेग्नेंसी में सुरक्षित सेक्स किया जाए, तो यौन संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है।आपको दवा का सेवन करने के करीब 72 घंटे बाद तक एल्कोहॉल नहीं लेना चाहिए। अगर आपने एल्कोहॉल लिया, तो वॉमिटिंग या मितली की समस्या हो सकती है। एल्कोहॉल का सेवन मां और बच्चे, दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। दवाओं का कोर्स पूरा करने के बाद आपको डॉक्टर से दोबारा चेकअप जरूर कराना चाहिए। इससे ये सुनिश्चित हो जाता है कि संक्रमण पूरी तरह से खत्म हुआ या फिर नहीं। दो हफ्ते से लेकर तीन महीने के बीच डॉक्टर आपको जांच के लिए बुला सकते हैं। प्रेग्नेंसी में ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण के इलाज के बारे में आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप डॉक्टर से संपर्क करें। उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है।
प्रेग्नेंसी में ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण से कैसे बच सकते हैं?
गर्भावस्था में ट्राइकोमोनिएसिस से बचने का एकमात्र उपाय है कि आप सेक्स के दौरान सावधानी रखें या फिर सेक्स न करें। ट्राइकोमोनिएसिस की बीमारी यौन संबंध बनाने से ही फैलती है। ये भी अन्य सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन की तरह ही है। अगर यौन संबंध बनाते समय कॉन्डम का इस्तेमाल किया जाए, तो बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकता है। अगर आप सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी सफाई का भी ध्यान रखें। एक बार इस्तेमाल करने के बाद सेक्स टॉय को जरूर धो लें। सेक्स टॉय को किसी के साथ साझा न करें और न ही किसी अन्य का सेक्स टॉय इस्तेमाल करें।
बच्चे को ट्राइकोमोनिएसिस के संक्रमण से कैसे बचा सकते हैं?
अगर आपको गर्भावस्था के दौरान संक्रमण की समस्या हो जाती है, तो आपको स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ सकता है। अगर पॉजिटिव डायग्नोसिस है, तो आपको तुरंत अपना ट्रीटमेंट शुरू करा देना चाहिए। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान संक्रमण को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाता है, तो जन्म के दौरान बच्चे को संक्रमण होने का खतरा कम हो जाएगा और बच्चा संक्रमण के जोखिम से भी बच सकता है। वैसे तो ये रेयर केस ही होता है कि मां से ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण बच्चे तक पहुंचे लेकिन सावधानी रखना बहुत जरूरी है। ट्राइकोमोनिएसिस का ट्रीटमेंट आसानी से किया जा सकता है और संक्रमण को पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है।
संक्रमण का दोबारा खतरा रहता है इसलिए सेक्स के दौरान सावधानी जरूर रखें। आप इन बातों को अपनाकर बच्चे को संक्रमण से बचा सकते हैं। ट्राइकोमोनिएसिस संक्रमण को रोकने के लिए सेक्शुअल कॉन्टेक्ट के दौरान सेफ्टी जरूर रखें। बहुत कम ही संभावना है कि ट्राइकोमोनिएसिस त्वचा के माध्यम से फैले, बेहतर होगा कि आप सुरक्षित यौन संबंध बनाएं और अपने साथी के साथ वफादारी भी रखें। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।