बवासीर या फिर हेमोरॉयड्स की समस्या (Hemorrhoids) होने पर स्टूल (Stool) पास करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसा रेक्टम (Rectum) और एनस की वेंस में सूजन आ जाने के कारण होता है। कुछ लोगों में हेमोरॉयड्स के लक्षण (Symptoms of Hemorrhoids) नजर नहीं आते हैं, वहीं कुछ लोगों तो ईचिंग, जलन के साथ ही ब्लीडिंग की समस्या भी हो जाती है। पाइल्स की समस्या (Piles problem) होने पर व्यक्ति को बैठने में बहुत दर्द महसूस होता है। स्टूल पास करने के दौरान भी बहुत परेशानी महसूस होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्लीडिंग हेमोरॉयड्स का इलाज (Treatment of bleeding hemorrhoids) कैसे किया जाता है, इस बारे में जानकारी देंगे।