कब्ज (Constipation) किसी के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है। घरेलू उपायों को अपनाने के बाद लोग अक्सर कॉन्स्टिपेशन से राहत प्राप्त करने के लिए ओवर द काउंटर (Over the counter) दवाओं का रुख करते हैं। कब्ज से राहत दिलाने के लिए मेडिकल शॉप्स पर कई प्रकार के स्टूल सॉफ्टनर्स और लैक्सेटिव्स (Stool softeners and laxatives) उपलब्ध रहते हैं। इनमें से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। कौन सा लैक्सेटिव कैसे काम करेगा, कौन सा उचित होगा ऐसे सवाल मन में आना लाजमी है। इन सभी सवालों के जवाब लेकर हम आए हैं इस आर्टिकल में। इसके साथ ही हम स्टूल सॉफ्टनर्स और लैक्सेटिव्स में अंतर भी बताएंगे।