अल्सर एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि वे इससे पीड़ित है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण जैसे कि हार्टबर्न और पेट दर्द को हम इग्नोर कर देते हैं। हमारी यही गलती ब्लीडिंग अल्सर का कारण बन जाती है। ब्लीडिंग अल्सर बेहद खतरनाक स्थिति है। पेप्टिक अल्सर स्टमक लाइनिंग या स्माल इंटेस्टाइन पर होने वाला घाव है। अगर अल्सर से ब्लीडिंग हो रही है या ब्लीडिंग का रिस्क है तो इसका मतलब है कि मरीज को तुरंत ट्रीटमेंट की आवश्यकता है। ब्लीडिंग अल्सर का पता लगाने के लिए एंडोस्कॉपी की मदद ली जाती है। इसका उपचार करने के लिए डॉक्टर एंजियोग्राफी और सर्जरी भी कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।