और पढ़ें : जानें किस स्टेज पर और कैसे होता है प्रोस्टेट कैंसर ट्रीटमेंट?
ऑर्किेऐकटमी कितनी प्रभावी है? (Effect of Orchiectomy)
यह सर्जरी प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए बेहतरीन है। ऑर्किएक्टोमी पर विचार करने से पहले डॉक्टर रोगी को एंटी-एंड्रोजन के साथ हार्मोन थेरेपी की सलाह भी दे सकते हैं, लेकिन इनके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- थायराइड ग्लैंड, लीवर या किडनी को नुकसान होना (Thyroid Gland, Liver, or Kidney Damage)
- ब्लड क्लॉट्स (Blood Clots)
- एलर्जिक रिएक्शन (Allergic Reaction)
और पढ़ें : अपनी 70 साल की उम्र को भी नहीं आने दिया कैंसर के सामने, हिम्मत से किया पार: लंग कैंसर वॉरियर, नरेंद्र शर्मा
ऑर्किेऐकटमी के साइड-इफेक्ट क्या है? (Side effects of Orchiectomy)
हर सर्जिकल प्रोसीजर की तरह इस सर्जरी के भी कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। अगर आपको नीचे दिए साइड इफेक्ट्स में से कुछ को नोटिस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (American Cancer Society) के अनुसार ऑर्किेऐकटमी (Orchiectomy) के संभावित शार्ट टर्म साइड-इफेक्ट्स एनेस्थीसिया का रिएक्शन (Reactions to Anesthesia), अधिक ब्लीडिंग (Excess Bleeding), ब्लड क्लॉट्स (Blood Clots) और इंफेक्शन (Infection)आदि शामिल है। अधिकतर पुरुषों को इस सर्जरी के बाद बहुत कम दर्द होता है। लेकिन अगर किसी को यह समस्या अधिक होती है तो उसे इसके लिए दवाईयां दी जा सकती हैं। अगर आपको भी कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो मेडिकल हेल्प लें।
और पढ़ें : कैंसर के इलाज के लिए किए जाने वाले एडवांस ट्रीटमेंट के बारे में जान लीजिए
ऑर्किेऐकटमी के बाद किन चीजों का रखें ध्यान?
ऑर्किेऐकटमी (Orchiectomy) के बाद आपको कई चीजों का ध्यान रखना होगा। हालांकि, इसके बारे में डॉक्टर आपको हर जानकारी देंगे ताकि इसके बाद आपको कोई समस्या न हो। जानिए इस सर्जरी के बाद किन चीजों को करें और किन चीजों को नजरअंदाज करें।
- स्क्रोटम (Scrotum) में सूजन को कम करने के लिए इस पर आइस पैक (Ice Pack) या कोल्ड कंप्रेस (Cold Compress) का प्रयोग करें । इससे यह कुछ ही दिनों में आप बेहतर महसूस करेंगे। लेकिन बर्फ को पंद्रह मिनटों से अधिक समय तक न इस पर न रखें।
- आपके सर्जन आपको कुछ दिनों तक जॉकस्ट्रैप या सन्ग (Jockstrap or Snug) अंडरवियर पहनने की सलाह दे सकते हैं, ताकि सूजन को रोका जा सके।
- दर्द के लिए दवाइयों को लेने की सलाह भी दी जा सकती है। दवाइयों को तब तक लेना न बंद करें, जब तक डॉक्टर न कहें।
- डॉक्टर आपको यह भी बताएंगे कि आपको शावर कब लेना है? जब तक आपकी सर्जरी हील न हो जाए, तब तक आपको स्विमिंग नहीं करनी है और न ही नहाना है। डॉक्टर आपको बताएंगे कि आपको इसके कट की देखभाल कैसे करनी हैं।
- किसी भी इंफेक्शन या अन्य समस्याओं के लक्षणों के लिए रोजाना सर्जरी वाली जगह की जांच करें। अगर आपको इंफेक्शन या अन्य कोई लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं।
- सर्जरी के बाद कुछ दिन पूरा आराम करें। कोई भी भारी चीज न उठाएं। अधिक व्यायाम या सेक्स से भी परहेज करें। डॉक्टर की इंस्ट्रक्शन का पूरी तरह से पालन करें।
- अगर आपकी कैंसर के कारण सर्जरी हुई है, तो इस संभावना को कम करने के लिए कि कहीं यह बचे हुए कैंसर सेल्स फैल न जाएं। इसके लिए आपको कीमोथेरेपी (Chemotherapy) या रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy) की जरूरत हो सकती है।
Quiz : कैंसर के बारे में कितना जानते हैं आप? क्विज से जानें
और पढ़ें : कीमोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स को कम किया जा सकता है, इस तरह के योगासन और डायट से
यह तो थी ऑर्किेऐकटमी (Orchiectomy) के बारे में पूरी जानकारी। हो सकता है कि एक या दोनों अंडकोष को रिमूव करने के बाद हो सकता है कि रोगी थोड़ा अजीब महसूस करे। यह भी हो सकता है कि इसका प्रभाव उसके साथी के साथ रिश्ते पर भी पड़े। लेकिन, अगर आपको यह सब बातें परेशान कर रही हैं, तो आप सर्जरी से आर्टिफिशियल अंडकोष को इम्प्लांट करने के बारे में सोच सकते हैं। इसमें सेलाइन भरी होती है और यह बिलकुल असली जैसा लगता है। अगर ऑर्किेऐकटमी (Orchiectomy) से आपका एक अंडकोष रिमूव किया गया है, तो आपको अभी भी इरेक्शन और सेक्स में कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन, अगर दोनों रिमूव किए गए हैं तो आप स्पर्म बनाने में सक्षम नहीं होंगे। इसके साथ ही आपकी सेक्स ड्राइव पर भी प्रभाव पड़ेगा।
इस स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। हालांकि, इस सर्जरी को पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इस सर्जरी से पहले डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है। अगर सर्जरी के बाद आपको कोई भी समस्या होती है तो भी तुरंत मेडिकल हेल्प लेना अनिवार्य है।