कैरोटिड आर्टरी डिजीज (Carotid artery disease) कैसे करती है आपके मस्तिष्क को प्रभावित?
जैसा कि आप जानते हैं हमारे मस्तिष्क को लगातार ऑक्सिजन सप्लाय की जरूरत पड़ती है, जिससे मस्तिष्क का काम ठीक ढंग से होता रहे। कुछ सेकंड्स के लिए भी यदि यह ब्लड सप्लाय रुकती है, तो ब्रेन सेल्स खत्म होने शुरू हो जाते हैं। कैरोटिड आर्टरी में प्लाक जमा होने की वजह से ब्लड फ्लो बाधित होता है, तो ऐसी स्थिति में ब्रेन में ऑक्सिजन की कमी होने लगती है और स्ट्रोक (Stroke) की समस्या हो सकती है।
कई बार लोगों को मिनी स्ट्रोक भी होता है, जिसमें आपको स्ट्रोक के सिम्टम्स दिखाई देते हैं। यह स्थिति कुछ मिनट तक रह सकती है। वहीं यदि समय पर इस पर ध्यान ना दिया जाए, तो यह गंभीर रूप में परिवर्तित हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ती है। जैसा कि आप जानते हैं, ब्रेन से जुड़ी किसी भी सर्जरी में रिस्क बना रहता है, इसलिए कैरोटिड एंडारटेरेक्टॉमी (Carotid Endarterectomy) सर्जरी के भी रिस्क के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आइए जानते हैं इन रिस्क्स के बारे में।
और पढ़ें: जानिए महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में कैसे अलग होते हैं
कैरोटिड एंडारटेरेक्टॉमी में होनेवाले रिस्क (Carotid Endarterectomy Risks)
कैरोटिड एंडारटेरेक्टॉमी (Endarterectomy) सर्जरी के दौरान कुछ रिस्क आपको उठाने पड़ सकते हैं, जो इस प्रकार हैं –
इस तरह की स्थिति में सर्जरी के दौरान कुछ कॉम्प्लिकेशंस पैदा हो सकते हैं, इसलिए यदि आपको किसी प्रकार की मेडिसिन, कांट्रैस्ट डाय, आयोडीन या लेटेस्क से एलर्जी है, तो अपने डॉक्टर से इसका जिक्र जरूर करें। आइए अब जानते हैं कैसे खुद को इस सर्जरी के लिए आप तैयार कर सकते हैं।