इस तरह की स्थिति में सर्जरी के दौरान कुछ कॉम्प्लिकेशंस पैदा हो सकते हैं, इसलिए यदि आपको किसी प्रकार की मेडिसिन, कांट्रैस्ट डाय, आयोडीन या लेटेस्क से एलर्जी है, तो अपने डॉक्टर से इसका जिक्र जरूर करें। आइए अब जानते हैं कैसे खुद को इस सर्जरी के लिए आप तैयार कर सकते हैं।
और पढ़ें: ज्यादा नमक खाना दे सकता है आपको हार्ट अटैक
कैरोटिड एंडारटेरेक्टॉमी (Carotid Endarterectomy) की कैसे करें तैयारी? 
कैरोटिड सर्जरी अपने आप में एक मुश्किल सर्जरी मानी जाती है, ऐसी स्थिति में आप खुद को इस सर्जरी के लिए इस तरह तैयार कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपके डॉक्टर इस पूरी प्रोसीजर के बारे में आपको बताएंगे। इस दौरान आपके मन में उठने वाले किसी भी सवाल का निवारण आप डॉक्टर के साथ कर सकते हैं।
- इसके बाद डॉक्टर आपकी हेल्थ हिस्ट्री को जानेंगे और फिजिकल एग्जामिनेशन (Physical examination) के दौरान आपकी हेल्थ की स्थिति का पता लगाया जाएगा। इस दौरान आपको अपने डॉक्टर से किसी भी प्रकार की एलर्जी के बारे में या कॉम्प्लिकेशन के बारे में बात करनी चाहिए। साथ ही डॉक्टर आपको ब्लड टेस्ट या डायग्नोस्टिक टेस्ट करवाने की भी सलाह दे सकते हैं। यदि आप प्रेग्नेंट है तो डॉक्टर को इसकी जानकारी देना आपके लिए बेहद जरूरी है।
- सर्जरी से पहले डॉक्टर आपको खाने और पीने से संबंधित सलाह देंगे, जिसके अंतर्गत आपको खानपान को लेकर सावधानी बरतनी होगी।
- सर्जरी से पहले आपको डॉक्टर सेडेटिव दे सकते हैं, जिससे आप रिलैक्स फील करेंगे। इस दौरान डॉक्टर को जरूर बताएं यदि आप पेसमेकर का इस्तेमाल करते हैं।
- यदि आप स्मोकर हैं तो आपको सर्जरी से पहले या बाद में स्मोकिंग (Smoking) से दूर रहना चाहिए। जिससे आप जल्द से जल्द रिकवर हो सकें और यह आपकी हेल्थ को नुकसान ना पहुंचाए।
- आप की सर्जरी के बाद आप की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर जरूरी सलाह देंगे, जिससे आपको खास तौर पर फॉलो करना है।
और पढ़ें: एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं ये 7 खाद्य पदार्थ
ध्यान रखिए कि कैरोटिड एंडारटेरेक्टॉमी (Endarterectomy) सर्जरी हर व्यक्ति के लिए अलग तरह से काम करती है, इसलिए आपके लिए इसके रिस्क और बेनिफिट अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए खुद से जुड़ी सभी जानकारी डॉक्टर को दें, जिससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति को समझते हुए डॉक्टर आपके लिए मेडिकेशन और हेल्थ केयर प्रोवाइड कर सकें। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी प्रकार की दवा या मेडिकल प्रोसीजर को फॉलो ना करें। साथ ही दवा में किसी प्रकार का बदलाव ना करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको कैरोटिड एंडारटेरेक्टॉमी (Endarterectomy) सर्जरी से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।