किन कारणों से बढ़ सकती है सीजर्स की समस्या?
इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं, जैसे:
कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर होगा।
और पढ़ें : कहीं आपके बच्चे को अल्जाइमर तो नहीं है?
हमें डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?
निम्नलिखित कारण होने पर डॉक्टर से मिलना जरूरी है:
सीजर्स होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर के सलाह अनुसार इलाज बीमारी से जल्दी छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकता है।
और पढ़ें : Hyperacidity : हाइपर एसिडिटी या पेट में जलन
निदान और उपचार
दी गई जानकारी किसी भी मेडिकल एडवाइज का विकल्प नहीं है,ज्यादा जानकारी के अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
सीजर्स का निदान कैसे किया जाता है?
आपको लक्षणों और मेडिकल हिंस्ट्री देखके साथ आपकी हालात का निदान करने के लिए आपका डॉक्टर कई टेस्ट कर सकते हैं जैसे:
और पढ़ें : Hyperthyroidism: हाइपर थाइरॉइडिज्म क्या है?जाने इसके कारण लक्षण और उपाय
सीजर्स का इलाज कैसे किया जाता है:
सीजर्स के इलाज का उपयोग दौरे को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।हालांकि इस हालत वाले हर व्यक्ति को इलाज करने की जरूरत नहीं होगी।
ड्रग थेरिपी
सीजर्स के इलाज के लिए कई दवाएं उपलब्ध हैं। दवा का चॉइस अक्सर रोगी के साइड इफेक्ट को सहन,और बीमारियों के साथ या उसके और दवा की डिलीवरी मेथड जैसे फैक्टर पर मुताबिक होता है।
सीजर्स हर तरह के होते हैं और काफी अलग होते हैं और खासतौर से दवाएं लगभग 70% मरीजों में दौरे को कंट्रोल कर सकती हैं।
हालांकि, सीजर्स की दवाओं के कुछ साइड इफेक्ट हैं,जो हम आपको नीचे बता रहे हैं:
ब्रेन सर्जरी
सर्जरी आमतौर पर तब की जाती है जब टेस्ट से पता चलता है कि आपके दौरे आपके दिमाग के एक छोटे, अच्छी तरह से डेफिन्स जगह में जनरेटर होते हैं जो स्पीच,लेंग्वेज, मोटर फ़ंक्शन,विजन या आवाज जैसे महत्वपूर्ण काम साथ नहीं करता है। सर्जरी में, आपका डॉक्टर आपके दिमाग के हिस्से को हटा देता है जो कि दौरे का कारण बन रहा है
लेकिन अगर आपके दौरे आपके दिमाग़ के एक हिस्से में जनरेट होते हैं जिसे हटाया नहीं जा सकता है, तो आपका डॉक्टर एक अलग प्रकार की सर्जरी की रिकमेंड कर सकता है जिसमें सर्जन आपके दिमाग में कई कट्स करते हैं। ये कट्स आपके दिमाग के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं।
हालांकि कई लोगों को सफल सर्जरी के बाद दौरे को रोकने में मदद करने के लिए कुछ दवा की जरूरत होती है,आप कम दवाएं लेने और अपनी खाना कम करने में कैपेबल हो सकते हैं।
कुछ मामलों में, सीजर्स के लिए सर्जरी आपकी सोच (Cognitive) एबिलिटी को परमानेंट रूप से बदलने जैसी कॉम्प्लिकेशन का कारण बन सकती है।
जीवनशैली और घरेलू उपाय
दौरे, फिट्स या सीजर्स से बचने के लिए जीवनशैली में करें ये बदलाव
निम्नलिखित टिप्स को अपनाकर सीजर्स की समस्या को कम किया जा सकता है:
- डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी अपनाएं। दवाओं का सेवन समय पर करें और अगर कोई परेशानी महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- आराम करें और 8 से 9 घंटे सोने की कोशिश करें। नींद नहीं आने की वजह से भी सीजर्स की समस्या हो सकती है।
- मेडिकल अलर्ट ब्रेस्लेट का इस्तेमाल करें।
- एक्टिव रहें और एक्सरसाइज करें। एक्सरसाइज के दौरान अगर बहुत ज्यादा थकावट महसूस हो तो ऐसी स्थिति में एक्सरसाइज न करें।
- तनाव से बचें।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
- ऐसी चीजें करने की कोशिश न करें जिनसे आपको डर महसूस हो या आप ऐसे वक्त में किसी के साथ रहें।
- ड्राइविंग के दौरना सीट बेल्ट जरूर लगाएं या बाइक चलाने के दौरान हेलमेट जरूर पहनें।
- अगर आपके मन में इस बीमारी से जुड़ी किसी तरह के कोई सवाल हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
इस आर्टिकल में हमने आपको सीजर्स से संबंधित जरूरी बातों को बताने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस बीमारी से जुड़े किसी अन्य सवाल का जवाब जानना है, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे। अपना ध्यान रखिए और स्वस्थ रहिए।
अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।