दिल के किसी हिस्से में खून का थक्का बनने से दिल का दौरे या अटैक के खतरे को बढ़ देता है। लोग कहते हैं कि दिल का दौरा अचानक से पड़ा, पर हर केस में ऐसा नहीं होता है। अधिकतर लोगों में इसके शुरूआती लक्षण नजर आने लगते हैं, बस लोगों का ध्यान नहीं जाता है, जैसे कि:
- सांस लेने में तकलीफ (Breathing Problem)
- दिल की धड़कन का तेज होना (Fast Heartbeat)
- सोते समय सांस के साथ तेज आवाज आना
पेट में ब्लड क्लॉटिंग (Stomach)
गंभीर पेट दर्द और सूजन या फूड पॉइजनिंग जैसे मामलों में मरीज को ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है। जिसमें कई सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं। जिसमें पेट में दर्द (Stomach Pain), उल्टी (Vomiting), चक्कर आना (Dizziness) और दस्त (Diarrhea) जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं। गभीर मामलों में तो शरीर का रंग भी बदलने लगता है।
और पढ़ें: लंग कैंसर वैक्सीन : क्या कैंसर को मात देने में सक्षम है?
मस्तिष्क में ब्लड क्लॉटिंग (Brain)
मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्के को स्ट्रोक के रूप में जाना जाता है। स्ट्रोक का अटैक पड़ने से पहले शरीर में कई लक्षण नजर आने लगते हैं, जैसे कि सांस लेने में तकलीफ (Breathing Problem), सिर दर्द होना, चक्कर, उल्टी (Vomiting) और अन्य कई लक्षण।
और पढ़ें: कोलोरेक्टल कैंसर की पहली स्टेज में ऐसे होता है मरीज का ट्रीटमेंट!
ब्लड क्लॉटिंग को रोकने के लिए आयुर्वेदिक उपाय
ब्लड क्लॉट और कैंसर से बचाव के लिए आप कुछ घरेलू आयुर्वेदिक उपायों को भी अपना सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- हल्दी में मौजूद एक्टिव कंपाउंड (Active compound) करक्यूमिन के रूप में जाना जाता है, जो थक्कों को रोकने के लिए ब्लड प्लेटलेट्स (Blood platelets) पर काम करता है। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी क्लॉटिंग के कारण (Turmeric Causes of Clotting) बनने वाले दर्द को ठीक करने में भी मददगार है। हल्दी में कई जैव-सक्रिय गुण पाए जाते हैं।
- अदरक को आयुर्वेद में रामबाण माना जाता है, जो रक्त के थक्के को रोक सकता है। इसमें सैलिसिलेट (Salicylates) नामक एक प्राकृतिक एसिड होता है। एस्पिरिन (Aspirin) सैलिसिलेट का सिंथेटिक व्युत्पन्नरक्त पतला करने में मदद करता है। अदरक का सेवन रोज करें।
और पढ़ें: स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
- विटामिन ई (Vitamin E) कुछ अलग तरीकों से रक्त के थक्के को कम करता है।
- ब्लड क्लॉट के इलाज के लिए रोज रात को पानी में भिगोकर 2 से 4 पीस लहसुGarlic) खाएं।
- दालचीनी वाली चाय (Cinnamon Tea) का सेवन करें। इससे इस समस्या में आपको काफी आराम मिलेगा।
- हरी सब्जियों (Green Vegetable) का सेवन अधिक से अधिक मात्रा में करे।
- पानी अच्छी मात्रा में पिएं।
- बॉडी को डिटॉक्स ( Body Detox)करते रहें।
- अनार सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसका रोजाना सेवन आपको ब्लड क्लॉटेज की समस्या से बचा सकता है।
तो इस तरह आपने जाना कि किसी तरह से ब्लड क्लॉट और कैंसर का संबंध है। इसके अलावा ब्लड क्लॉट अन्य कई कारणों से भी हो सकता है। जैसा कि मामला गंभीर है, इसलिए आपको ब्लड क्लॉट और कैंसर की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।