दांतों की साफ-सफाई कैसे करते हैं आप? क्विज से जानें अपने दांतों की हालत
लेकिन कई क्लीनिकल कंडीशन के लक्षण भी इस कैंसर के समान लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में, डॉक्टर इन संभावनाओं को खारिज करने के लिए अन्य टेस्ट करने की सलाह भी दे सकते हैं। समस्या के बढ़ने पर ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) शरीर में अन्य भागों में भी फैल सकते हैं। यह जिन अंगों तक यह फैल सकते हैं, वो इस प्रकार हैं:
इन स्थितियों में तुरंत निदान और उपचार जरुरी है। इस समस्या के उपचार के लिए कई तरीके अपनाये जा सकते हैं। यह तरीके इस प्रकार हैं।
और पढ़ें : आपके शरीर में दिखने वाले स्किन टैग, हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत…
ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा का उपचार कैसे किया जाता है? (Treatment of Oral Malignant Melanoma)
ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) एक दुर्लभ कैंसर है, लेकिन इसका उपचार कई तरीकों से संभव है। जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
- सर्जरी (Surgery) : सर्जरी से ट्यूमर को रिमूव किया जा सकता है।
- कीमोथेरेपी (Chemotherapy) : कीमोथेरेपी में ड्रग्स का प्रयोग कर के कैंसर सेल्स को नष्ट किया जा सकता है। हालांकि, इसके कुछ साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। जैसे जी मचलना, हेयर लॉस, डायरिया, थकावट, इंफेक्शन का जोखिम का बढ़ाना आदि।
- इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) : इस थेरेपी में मरीज के इम्यून सिस्टम को बूस्ट किया जाता है ताकि इम्यून सिस्टम कैंसर सेल्स पर अटैक कर सके। इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे फ्लू जैसे लक्षण, बुखार, सिरदर्द, मसल्स पेन आदि।
इनके अलावा भी डॉक्टर उपचार के कुछ अन्य तरीकों की सलाह भी दे सकते हैं। यह उपचार रोगी की स्थिति, कैंसर की स्टेज और कैंसर कितना फैल चुका है। इन सब तरीकों पर निर्भर करता है। इस बारे में डॉक्टर सही निर्णय ले सकते हैं।
और पढ़ें : पीनायल मेलेनोमा : कितना गंभीर है पीनस का ये कैंसर? जानिए!
क्या ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा से बचाव संभव है? (Prevention of Oral Malignant Melanoma)
अभी इस कैंसर से बचने के लिए कोई संभव तरीका ज्ञात नहीं है। लेकिन कुछ तरीकों से इस गंभीर और रेयर कैंसर से कुछ हद तक बचाव संभव है। यह तरीके इस प्रकार हैं:
- तंबाकू के सेवन से बचें (Avoid Tobacco) : तंबाकू मुंह के कैंसर या ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) का बहुत बड़ा कारण है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले तंबाकू का सेवन करना छोड़ दें। फिर चाहे स्मोकिंग के माध्यम से इसे लेना हो या चबाना। अगर आप तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं, तो कभी भी इसकी आदत न डालें। तंबाकू से कैंसर का कारण बनने वाले केमिकल मुंह में जाते हैं।
- शराब की मात्रा सीमित हो (Limit amount of Alcohol) : शराब की मात्रा को सीमित रखें। अत्यधिक अल्कोहल का सेवन करने से मुंह के सेल्स में समस्या हो सकती है। कैंसर या किसी भी हेल्थ कंडीशंस की स्थिति से बचने के लिए शराब का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।
- होंठों के सन एक्सपोजर से बचें (Avoid Sun Exposure) : अपने होंठों की त्वचा को सूरज की किरणों से बचाएं, और जितना हो सके छाया में रहें। सनस्क्रीन लिप प्रोडक्ट का प्रयोग कर के भी इससे बच सकते हैं।
- डेंटिस्ट से नियमित जांच (Routine Dental Checkup): अधिकतर लोग दांतों के स्वास्थ्य को अधिक महत्व नहीं देते हैं लेकिन ओरल हेल्थ भी उतनी ही अवश्य है। जितनी शरीर के अन्य अंगों का स्वास्थ्य। ऐसे में अपने डेंटिस्ट से नियमित रूप से मुंह की जांच कराएं। ताकि माउथ कैंसर या अन्य किसी समस्या से बचा जा सके।
और पढ़ें : स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, फॉलो करें एक्सपर्ट टिप्स
यह तो थी ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) के बारे में पूरी जानकारी। किसी भी ओरल समस्या या कैंसर से बचने का सबसे बेहतरीन उपाय है नियमित रूप से जांच, तंबाकू से दूरी और कोई भी समस्या होने पर शुरुआत में ही इसका निदान। अगर ओरल मेलिग्नेंट मेलेनोमा (Oral Malignant Melanoma) का शुरू में ही निदान हो जाता है तो इसका उपचार भी संभव है और इसके साथ ही मरीज जल्दी रिकवर भी हो सकता है। इसके साथ ही डॉक्टर मरीज को अच्छी आदतें अपनाने के लिए भी कह सकते हैं जैसे सही आहार का सेवन, व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव से बचाव। इनसे न केवल कैंसर से बचाव हो सकता है बल्कि आप संपूर्ण रूप से भी हेल्दी रह सकते हैं।