सेक्स से पहले फोरप्ले के दौरान ओरल सेक्स की अपनी एक एहमियत मानी जाती है। ओरल सेक्स से रिश्तो में नयापन बना रहता है, जिसके चलते कई कपल ओरल सेक्स (Oral sex) को तवज्जो देते हैं। लेकिन ओरल सेक्स के दौरान आपको कई सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीजेज (Sexually Transmitted Diseases) का सामना करना पड़ सकता है। इनसे बचने के लिए एक खास चीज का उपयोग आप कर सकते हैं, जिसे डेंटल डैम के नाम से जाना जाता है। यह डेंटल डैम (Dental Dam) क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों होता है, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।