मरीज ट्रीटमेंट के प्रति कैसे रिस्पॉन्ड करता है उस पर भी ट्रीटमेंट ऑप्शन निर्भर करते हैं। मेलेनोमा स्टेज 4 के पांच स्टेंडर्ड ट्रीटमेंट में निम्न शामिल हैं।
- प्राइमरी ट्यूमर और प्रभावित लिम्फ नोड्स को हटाने के लिए सर्जरी
- कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को रोकने के लिए कीमोथेरिपी
- कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को कम करने के लिए हाय एनर्जी एक्स रेज का उपयोग। जिसे रेडिएशन थेरिपी कहा जाता है।
- इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए इम्यूनोथेरिपी
- कैंसर सेल्स को टार्गेटेड करने के लिए ड्रग्स और दूसरे संब्सटेंस का उपयोग। जिसे टार्गेटेड ड्रग थेरिपी कहा जाता है।
- मेलेनोमा के अधिकतर मामलों में जीन में म्यूटेशन और जेनेटिक बदलाव होते हैं जिसे बीआएफ जीन (BRAF gene) कहा जाता है।
मेलेनोमा वाले लोग जिनमें ये म्यूटेड जीन है, उनमें टार्गेटेड ड्रग थेरिपी का उपयोग किया जा सकता है जिन्हें बीआरएफ इंहिबिटर्स कहा जाता है। ये दवाएं बीआरएफ प्रोटीन पर हमला करती हैं और कैंसर कोशिकाओं के विकास को कम या धीमा कर देती हैं।
दूसरे ट्रीटमेंट इस पर भी निर्भर कर सकते हैं कि कैंसर कहां से फैल चुका है। डॉक्टर ट्रीटमेंट ऑप्शन के बारे में बात करेगा और एक ट्रीटमेंट प्लान तैयार करेगा।
और पढ़ें: स्किन कैंसर के संकेत देते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
स्टेज 4 मेलेनोमा कैंसर का सामना कैसे करें? (How to cope up with Stage 4 melanoma)
स्टेज 4 मेलेनोमा के निदान, उपचार और उपचार के बाद की यात्रा से निपटने को आसान बनाने के लिए व्यक्ति कुछ चीजें अपना सकता है:
फॉलो अप अपॉइंटमेंट का ध्यान रखें
किसी भी दुष्प्रभाव पर चर्चा करने और मेलेनोमा के नए लक्षणों की जांच करने के लिए अक्सर डॉक्टर के पास जाना महत्वपूर्ण है। एडवांस्ड स्टेज के मेलेनोमा वाले लोगों को उपचार पूरा करने के बाद भी कई वर्षों तक हर 3-6 महीने में फिजिकल एग्जामिनेशन कराना चाहिए।
भावनात्मक समर्थन प्राप्त करें
बीमारी के शारीरिक बोझ के अलावा, कैंसर तनावपूर्ण और भावनात्मक रूप से परेशान करने वाला हो सकता है। कुछ लोगों को चिंता हो सकती है, जबकि अन्य लोग स्वीकार ना कर पाना, क्रोध और अवसाद की भावनाओं का अनुभव करते हैं। इन भावनाओं के बारे में खुलकर बात करना और प्रियजनों, सहायता समूहों और चिकित्सक से मदद लेना महत्वपूर्ण है।
और पढ़ें: मोह्स सर्जरी: स्किन कैंसर को रिमूव करने के लिए कितनी असरदार है यह सर्जरी?
एक पोषण विशेषज्ञ से परामर्श लें
एक स्वस्थ आहार शारीरिक गतिविधि के स्तर को बढ़ाने से व्यक्ति की रिकवरी को आसान बना सकता है और लॉन्ग टर्म हेल्थ में सुधार कर सकता है। उपचार कई मामलों में मेलेनोमा को पूरी तरह से ठीक कर सकता है, खासकर जब यह बड़े पैमाने पर नहीं फैला हो। हालांकि, मेलेनोमा भी पुनरावृत्ति कर सकता है।उपचार, इसके दुष्प्रभावों और कैंसर के दोबारा होने की संभावना के बारे में सवाल उठना स्वाभाविक है। चिंतित होने पर उनके बारे में एक डॉक्टर से चर्चा करनी चाहिए। वे चिकित्सा इतिहास और समग्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सही सलाह देंगे। जो मरीज के लिए लाभदायक होगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको स्टेज 4 मेलेनोमा से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।