क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
रेनू माहेश्वरी दिल्ली के कलर सैलनू की ब्यूटी और मेकअप एक्सपर्ट हैं। इन्हें इस क्षेत्र से 12 वर्षों का अनुभव प्राप्त है। इसके अलावा गृशोभा, गृहलक्ष्मी और ओनली माय हेल्थ के द्वारा आयोजित इवेंट में ये गेस्ट स्पीकर के रूप में भी नजर आती रहती हैं।