जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स का उपयोग कैसे किया जाता है? (How to use GLP-1 receptor agonists)
सभी जीएलपी-1 आरएएस स्किन के अंदर इंजेक्ट किए जाते हैं सिर्फ एक को छोड़कर ओरल सेमाग्लूटाइड (Oral semaglutide) एक ऐसा जीएलपी-1 आरएएस है जो दवा के ऊपर में उपलब्ध है। इंजेक्टेबल जीएलपी-1 आरएएस डिस्पोजेबल पेन इंजेक्शन डिवाइस के रूप में आते हैं। इसकी नीडल इंजेक्शन सिरिंज की तुलना में छोटी होती है। आपको दवा को पेट, अपर आर्म या थाई की स्किन के ऊपर इंजेक्ट करना होता है। चलिए अब हम जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स (GLP-1 receptor agonists) के कुछ ब्रांड के बारे में जान लेते हैं।

जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स (GLP-1 Receptor Agonists)
यहां हम आपको कुछ प्रमुख जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स (GLP-1 receptor agonists) के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार करना नहीं अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। यहां दी गई जानकारी को चिकित्सा सलाह के विकल्प के रूप में ना देखें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यहां दी जा रही दवा की कीमतों में और जहां से आप दवा खरीदते हैं उनमें अंतर हो सकता है।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज में सल्फोनिल्युरिएस : डायबिटीज की इस दवा के बारे में जानते हैं आप?
ट्रूलीसिटी (Trulicity)
ट्रूलीसिटी प्री फिल्ड पेन एक इंजेक्टेबल मेडिसिन है जिसका उपयोग व्यस्कों में टाइप 2 डायबिटी के इलाज (Type 2 diabetes treatment) में किया जाता है। यह दवा ब्लड ग्लूकोज लेवल (Blood glucose level) को कम करने में मदद करती है। यह बॉडी की इंसुलिन (Insulin) प्रोड्यूस करने में मदद करने के साथ ही लिवर के द्वारा बनाई जाने वाली शुगर की मात्रा को कम करने में करती है। इस दवा का डोज बीमारी की कंडिशन और ली जाने वाली दूसरी डायबिटीज मेडिसिन पर निर्भर करता है। इस दवा का दिन में कभी भी खाने के बिना या खाने के साथ लिया जा सकता है। डॉक्टर या नर्स आपको दवा को इंजेक्ट कैसे करना है इसके बारे में जानकारी देंगे। उनके निर्देशों का पालन करें।
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा को लेना बंद ना करें। ऐसा करने से आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है और गंभीर कॉम्प्लिकेशन सामने आ सकते हैं। दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, डायरिया, पेट में दर्द और भूख की कमी शामिल है। इसमें एक्टिव कंपाउंड के रूप में डुलाग्लूटाइड (Dulaglutide) पाया जाता है। इसकी कीमत 3828 रुपए के लगभग है।
बायडयूरेऑन (Bydureon)
जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स (GLP-1 receptor agonists) की लिस्ट में शामिल यह इंजेक्शन टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को सुधारने में मदद करता है। इसमें एक्टिव कंपाउंड के रूप में एक्सेनाटाइड (Exenatide) पाया जाता है। यह पेंक्रियाज से इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाकर और ब्लड शुगर लेवल्स को बढ़ाने वाले हॉर्मोन्स को कम करके काम करता है। यह पाचन को धीमा करके भूख कम करने में मदद करता है।
इसके साइड इफेक्ट्स में डायरिया और लो ब्लड शुगर यानी हायपोग्लाइसिमिया (Hypoglycemia) शामिल है। अगर इंसुलिन के साथ इसका उपयोग किया जाता है तो जी मिचलाना, उल्टी जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। आपको इंजेक्शन को पेट, अपर आर्म या थाई की स्किन के ऊपर इंजेक्ट करना होता है। अगर आपको इंसुलिन भी प्रिस्क्राइब किया गया है तो दोनों इंजेक्शन को एक ही साइट पर इंजेक्ट ना करें। उपयोग ना होने वाले पेन को रेफ्रिजरेटर में रखना चाहिए। 2Mg के इंजेक्शन की कीमत 1200 रुपए के लगभग है।