टाइप 2 डायबिटीज में न्यू ड्रग ट्रीटमेंट के रूप में एलोग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (Alogliptin and metformin hydrocholoride)
एलोग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (Alogliptin and metformin hydrocholoride) एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में कजानो (Kazano) ब्रांड के नाम से मिलती है। इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाता है। दवा का सेवन ओरली यानी मुंह से किया जाता है। एलोग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड का कॉम्बिनेशन हाय ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। लिवर से बनने वाली शुगर को भी ये दवा कंट्रोल करती है। मेटफोर्मिन इंसुलिन को प्रॉपर स्टोर करने का काम करता है। शुगर की मात्रा ज़्यादा होने पर स्टमक में भी शुगर को कम एब्जॉर्व करता है। इस दवा का सेवन खाने के बाद करना चाहिए। अगर आपको पहले से कोई हेल्थ कंडीशन (Health condition) या फिर आप पहले से किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो इस बारे में डॉक्टर को जानकारी जरूर दें। अगर दवा के सेवन के बाद आपको कोई दुष्प्रभाव नजर आए, तो भी डॉक्टर को जरूर बताएं। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता है।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज का आयुर्वेदिक उपचार: क्या इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है, जानें एक्सपर्ट की राय
टाइप 2 डायबिटीज में न्यू ड्रग ट्रीटमेंट के रूप में एओग्लिप्टिन और पियोग्लिटाजोन का कॉम्बिनेशन
टाइप 2 डायबिटीज में न्यू ड्रग ट्रीटमेंट के रूप में एओग्लिप्टिन और पियोग्लिटाजोन का कॉम्बिनेशन ओसेनी (Oseni) ब्रांड के नाम से उपलब्ध है। डॉक्टर प्रॉपर डायट और एक्सरसाइज के साथ ही ओसेनी (Oseni) दवा को लेने की सलाह देते हैं। ये दवा हाय बीपी को कंट्रोल करने के साथ ही किडनी डैमेज ( kidney damage) के खतरे को भी कम करने का काम करती है। इस दवा का सेवन करने से हाय ब्लड शुगर के कारण होने वाली समस्या जैसे कि ब्लाइंडनेस (Blindness), नर्व प्रॉब्लम, सेक्शुअल फंक्शन प्रॉब्लम (Sexual function problems) आदि समस्याओं से भी राहत मिलती है। डायबिटीज को अगर कंट्रोल न किया जाए, तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक आदि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस दवा का सेवन अन्य बीमारियों की संभावना को कम कर देता है।
और पढ़ें: एसजीएलटी2 इनहिबिटर्स टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट को दिलाते हैं इन परेशानियों से छुटाकारा!
अगर आपको टाइप 2 डायबिटीज डायग्नोज हुआ है, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और खानपान के साथ ही लाइफस्टाइल में भी बदलाव करना चाहिए। आप डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद ही दवाओं का सेवन करें। बिना सलाह के कोई भी दवा न लें, वरना आपको समस्या हो सकती है। रोजाना एक्सरसाइज ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करेगी। अगर आपको मोटापे की समस्या है, तो आपको अधिक सावधानी की जरूरत है। फिर भी आपको किसी प्रकार का कंफ्यूजन हो, तो डॉक्टर से ही जानकारी लें।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको टाइप 2 डायबिटीज में न्यू ड्रग ट्रीटमेंट (Type 2 Diabetes New Drug Treatment) के बारे में जानकारी मिल गई होगी। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।
क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज के बारे में? अगर ‘हां’ खेलिए यह क्विज!