डायबिटीज में गुडुची के फायदे: एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक एक्टिविटी (Anti-hyperglycemic Activity)
डायबिटीज के इलाज या रोकथाम के लिए किसी भी आयुर्वेदिक दवा में गिलोय शायद सबसे महत्वपूर्ण हर्ब (Herb) है। इसे एक नैचुरल एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक एजेंट माना जाता है क्योंकि यह ब्लड शुगर या ग्लूकोज (Glucose) के लेवल को कम करता है। हालांकि, डायबिटीज में गुडुची (Guduchi in diabetes) के प्रभाव के बारे में ज्यादातर अध्ययन जानवरों पर किए गए हैं, लेकिन इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि गिलोय सप्लिमेंट्स डायबिटीज न्यूरोपैथी (Diabetes neuropathy) और गैस्ट्रोपैथी (Gastropathy) को दूर कर सकते हैं, जो मधुमेह के कॉमन कॉम्प्लिकेशन्स हैं। गिलोय ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म सुधारती है और ग्लूकोज टॉलरेंस को भी बढ़ाती है।
और पढ़ें: डायबिटीज में मटर के फायदे जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल
हेपाटो-प्रोटेक्टिव एक्टिविटी (Hepato-protective activity)
गिलोय में हेपाटो-प्रोटेक्टिव गुण होते हैं। क्लीनिकल स्टडीज से पता चलता है कि गुडुची सप्लिमेंट्स लिवर फंक्शन (Liver function) को नॉर्मल करने में मदद कर सकता है और टॉक्सिसिटी और लिवर डैमेज से बचा सकता है। यह डायबिटीज रोगियों के लिए काफी बेनेफिशियल हो सकता है, क्योंकि लिवर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मधुमेह रोगियों में नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज (Non alcoholic fatty liver disease) होने का रिस्क ज्यादा होता है।

एंटीऑक्सिडेंट एक्टिविटी (Antioxidant activity)
गुडुची में एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) भी होते हैं जिनमें स्ट्रॉन्ग फ्री रेडिकल-स्कैवेंजिंग गुण (Radical-scavenging properties) होते हैं। हर्ब-एक्सट्रैक्ट दिल और दिमाग को ऑक्सीडेटिव डैमेज और स्ट्रेस से बचाता है। कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि सप्लिमेंटेशन ग्लूटाथियोन रिडक्टेस कॉन्सेंट्रेशन को कम कर सकता है और सुपरऑक्साइड डिसम्यूटेज (Superoxide dismutase) और ग्लूटाथियोन पेरोक्सीडेज (Glutathione peroxidase) की एक्टिविटी को सप्रेस कर सकता है। ऑर्गन फेलियर के हाय रिस्क के कारण (विशेष रूप से डायबिटीज रोगियों में हार्ट डिजीज), इस हर्ब के एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन से एक बड़ा लाभ मिल सकता है।
कार्डियो-प्रोटेक्टिव एक्टिविटी (Cardio-protective activity)
हार्ट डिजीज की रोकथाम में गुडुची के लाभ इसके एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट इफेक्ट्स के कारण पहले से ही क्लियर हैं। हालांकि, अध्ययनों से पता चलता है कि यह सीधे लिपिड लेवल को भी प्रभावित कर सकता है, जो हार्ट डिजीज (Heart disease) के डेवलपमेंट में भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।