एथेरोस्क्लेरोसिस क्या है? (Atherosclerosis)
डायबिटीज और एथेरोस्क्लेरोसिस (Diabetes and Atherosclerosis) के बीच के कनेक्शन के बारे में जानने से पहले एथेरोस्क्लेरोसिस के बारे में जानना जरूरी है। एथेरोस्क्लेरोसिस आर्टरीज के तंग होने की समस्या हैं, जो प्लाक के बिल्ड-अप के कारण होती है। आर्टरीज उन ब्लड वेसल्स को कहा जाता है, जो हार्ट से शरीर के अन्य हिस्सों तक ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स को ले कर जाते हैं। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारी आर्टरीज में फैट्स, कोलेस्ट्रॉल व कैल्शियम आदि जमा हो जाते हैं और प्लाक का कारण बनते हैं। प्लाक के जमा होने के कारण आर्टरीज के माध्यम से ब्लड का सही से फ्लो होना मुश्किल हो जाता है। यह बिल्ड-अप शरीर में किसी भी आर्टरी में हो सकता है जिसमें हार्ट, लेग्स और किडनी आदि भी शामिल है।
इसके कारण शरीर के विभिन्न टिश्यूज में ब्लड और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। यह प्लाक के टुकड़े भी टूट सकते हैं और ब्लड क्लॉट (Blood Clots) का कारण बन सकते हैं। अगर इस स्थिति का उपचार न किया जाए, तो एथेरोस्क्लेरोसिस नामक यह बीमारी हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट फेलियर का कारण बन जाती है। उम्र के बढ़ने पर यह समस्या होना समान्य है। जानिए, किन लोगों को एथेरोस्क्लेरोसिस का जोखिम अधिक होता है।
और पढ़ें: डायबिटीज के लिए फिजिकल थेरिपी भी हो सकती है लाभकारी, लेकिन एक्सपर्ट से सलाह के बाद!
एथेरोस्क्लेरोसिस का रिस्क किन लोगों को अधिक रहता है? (Risk of Atherosclerosis)
कई कारक आपको एथेरोस्क्लेरोसिस के जोखिम में डाल सकते हैं। इनमें से एक है डायबिटीज। डायबिटीज और एथेरोस्क्लेरोसिस (Diabetes and Atherosclerosis) के बीच के लिंक को समझने से पहले इन रिस्क फैक्टर्स के बारे में जान लेते हैं। इसके रिस्क फैक्टर्स इस प्रकार हैं:
फैमिली हिस्ट्री (Family history)
अगर एथेरोस्क्लेरोसिस की आपकी पारिवारिक हिस्ट्री है, तो हो सकता है कि आपको भी आर्टरीज के हार्ड होने का जोखिम हो। यह कंडिशन और अन्य हार्ट से संबंधित समस्याएं इनहेरिटेड होती हैं।
व्यायाम की कमी (Lack of exercise)
रोजाना व्यायाम भी हार्ट के लिए अच्छा है। इससे हार्ट मसल्स स्ट्रांग होती हैं और इससे पूरे शरीर में ऑक्सीजन और ब्लड फ्लो बढ़ता है। लेकिन, अगर आप व्यायाम नहीं करते हैं तो इससे भी यह समस्या होने का जोखिम बढ़ जाता है।
अन्य कारण (Other reasons)
खराब जीवनशैली से भी हार्ट डिजीज सहित कई मेडिकल कंडिशंस का खतरा बढ़ जाता है। एथेरोस्क्लेरोसिस के अन्य कारण इस प्रकार ही सकते हैं:
यह तो थी जानकारी डायबिटीज और एथेरोस्क्लेरोसिस (Diabetes and Atherosclerosis) के बारे में। अब जानिए इन दोनों के बीच में क्या कनेक्शन है?
और पढ़ें: डायबिटीज और डायरिया : जब एक साथ दोनों समस्याएं बोल दें आपकी सेहत पर हल्ला!
डायबिटीज और एथेरोस्क्लेरोसिस के बीच क्या कनेक्शन है? (Connection between Diabetes and Atherosclerosis)
डायबिटीज के रोगियों में एथेरोस्क्लेरोसिस होने की संभावना अधिक होती है और इसके कई कारण हैं। आर्टरीज की इनर लायनिंग को एंडोथेलियम (Endothelium) कहा जाता है, जो डायरेक्टली ब्लडस्ट्रीम से कनेक्टेड होती है। एथेरोस्क्लेरोसिस की समस्या तब होती है, जब एंडोथेलियम (Endothelium) को कोई नुकसान पहुंचता है। इस नुकसान का मुख्य कारण है इसमें फैट, कोलेस्ट्रॉल जैसे मेटेरियल का जमा हो जाना, जो प्लाक के बनने का कारण होते हैं। जानिए डायबिटीज और एथेरोस्क्लेरोसिस (Diabetes and Atherosclerosis) के बीच के लिंक के बारे में विस्तार से: