इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन की डोज क्या होनी चाहिए? (Dose of Insulin aspart protamine)
टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) पेशेंट्स को खाना खाने के 15 मिनट पहले इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन लेना चाहिए। वहीं टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) पेशेंट को खाना खाने के 15 मिनट बाद इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन लेने की सलाह दी जाती है।
नोट: ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) बैलेंस में रखने के लिए इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन की डोज डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड अनुसार ही लें और 18 साल से कम उम्र के लोगों को इस इन्सुलिन इंजेक्शन (Insulin injection) को नहीं देना चाहिए।
इन्सुलिन की डोज मिस होने पर क्या करें? (What if you miss a dose?)
अगर आप इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन ले रहें हैं, तो इन्सुलिन की डोज लेने से भूले नहीं। अगर किसी कारण से आपने डोज मिस कर दी है, तो अपने मर्जी से मिस्ड डोज ना लें। ऐसे में डॉक्टर से कंसल्ट करें और उनके द्वारा दी गई सलाह का पालन करें।
और पढ़ें : डबल डायबिटीज की समस्या के बारे में जानकारी होना है जरूरी, जानिए क्या रखनी चाहिए सावधानी
इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन शरीर के कौन-कौन से हिस्से में ली जा सकती है?

इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन शरीर के निम्नलिखित शारीरिक हिस्सों में ली जा सकती है। जैसे:
- बेली
- थाइ
- अपर आर्म्स
- बटक्स
नोट: डायबिटीज के लिए इंजेक्शन शरीर के उन्हीं हिस्सों में ली जाने की सलाह दी जाती है जहां स्किन ज्यादा मोटी होती है या चर्बी (Fat) होती है।
इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन को स्टोर कैसे करें? (Storage of Insulin aspart protamine)
डायबिटीज पेशेंट्स के लिए ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रखने के लिए इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन (Insulin aspart protamine) को फ्रीज में स्टोर करने की सलाह दी जाती है। इसे 2°C से 8°C (36°F से 46°F) पर स्टोर किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसे फ्रीजर में स्टोर ना करें।
इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन के साइड इफेक्ट्स क्या हैं? (Side effects of Insulin aspart protamine)
इन्सुलिन एस्पार्ट प्रोटामाइन इंजेक्शन के कॉमन साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे: