शरीर में किसी भी बीमारी की एंट्री को इग्नोर अगर किया जाए, तो स्थिति गंभीर होने की संभावना बनी रहती है। ठीक वैसे ही अगर डायबिटीज की समस्या पर ध्यान ना दिया जाए, तो बढ़ते और घटते शुगर लेवल बॉडी में अन्य कॉम्प्लिकेशन शुरू कर सकते हैं। ऐसी ही डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन से जुड़ी एक समस्या है हायपरग्लायसेमिक हायपरोस्मोलर सिंड्रोम (Hyperglycemic Hyperosmolar Syndrome[HHS])। यह स्थिति डायबिटीज पेशेंट की परेशानी बढ़ा सकती है और डायबिटिक कोमा जैसी स्थिति भी हो सकती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि हायपरग्लायसेमिक हायपरोस्मोलर सिंड्रोम का इलाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हायपरग्लायसेमिक हायपरोस्मोलर सिंड्रोम से जुड़े कई सवालों के जवाब जानेंगे।