2. कैप्टोप्रिल (Captopril)
डायबिटिक नेफरोपैथी (Diabetic nephropathy) ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स की लिस्ट में एक और दवा कैप्टोप्रिल (Captopril) भी शामिल है। इस दवा के सेवन से डायबिटीज कंट्रोल रहने के साथ-साथ हार्ट फेल, हार्ट अटैक, स्ट्रोक एवं ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाये रखने में सहायता मिलती हैं। कैप्टोप्रिल (Captopril) या एसिटेन (Aceten) का स्टार्टिंग प्राइस 15-25 रूपय है।
और पढ़ें : सिंगल किडनी के साथ लाइफस्टाइल कैसी होनी चाहिए? किन बातों का रखें ध्यान और कौन से एक्टिविटी से रहें दूर?
3. जेटप्रिल (Zetpril)
बॉडी में ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level), हायपरटेंशन (Hypertension), किडनी (Kidney) से जुड़ी परेशानी, हार्ट अटैक (Heart attack) एवं स्ट्रोक जैसी तकलीफों को दूर करने के लिए डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स जेटप्रिल (Zetpril) प्रिस्क्राइब की जाती है। 10 जेटप्रिल (Zetpril) टेबलेट की कीमत 54 रुपय है।
4. एक्यूप्रिल (Accupril)
डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स एक्यूप्रिल (Accupril) के सेवन की सलाह दी जा सकती है। दरअसल ब्लड ग्लूकोज लेवल (Blood glucose level) को बनाए रखने और ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए डायबिटिक नेफरोपैथी (मधुमेह न्यूरोपैथी) की समस्या को कंट्रोल करने के लिए एक्यूप्रिल (Accupril) लाभकारी मानी जाती है। किडनी से जुड़ी तकलीफ को भी एक्यूप्रिल (Accupril) से कम करने में सहायता मिल सकती है।
5. एनालाप्रिल (Enalapril)
डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स (ACE inhibitors for Diabetic nephropathy) क्रोनिक डायबिटीज, हाय ब्लड प्रेशर को कम करके स्ट्रोक, हार्ट अटैक, और किडनी की समस्या से बचने में सहायता करती है। यही नहीं इसका सेवन हार्ट फेलियर और लोगों में दिल से जुड़ी हुई समस्याओं (Left Ventricular Dysfunction) को रोकने में किया जाता है, जिससे हार्ट फेलियर की स्थिति पैदा होती है। एनालाप्रिल (Enalapril) एसीई इनहिबिटर्स की एक मेडिसिन की कीमत 19 रूपए से शुरु होती है।
डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स (ACE inhibitors for Diabetic nephropathy) की लिस्ट में शामिल ये 5 दवाओं से जुड़ी जानकारी आपको दी गई है। एसीई इनहिबिटर्स मुख्य रूप से
हार्ट डिजीज, हाय ब्लड प्रेशर, क्रोनिक डायबिटीज एवं किडनी डिजीज में ली जाने वाली दवाएं है। हालांकि कई ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें एसीई इनहिबिटर्स से एलर्जी की समस्या हो सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को एसीई इनहिबिटर्स से एलर्जी की समस्या होती है, तो ऐसी स्थिति में एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (Angiotensin II receptor blockers) पेशेंट को दी जाती है।
नोट: डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स (ACE inhibitors for Diabetic nephropathy) का सेवन अपनी मर्जी से ना करें। दवाओं के नाम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दी गईं हैं। इन दवाओं के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें, क्योंकि इनके सेवन से साइड इफेक्ट्स की भी संभावना हो सकती है। ऊपर बताई गई डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स की कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है।
डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स के साइड इफ्केट्स क्या हैं? (Side effects of ACE inhibitors for Diabetic nephropathy)
अगर आप किसी कारण डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स का सेवन कर रहें हैं, तो इससे निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे:
डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स के सेवन से ऊपर बताई गई परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि ये परेशानी अगर ज्यादा हो, तो डॉक्टर को इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
और पढ़ें : पैंक्रियाटोजेनिक डायबिटीज: क्या डायबिटीज के इस तीसरे प्रकार के बारे में जानते हैं आप?
अगर आप डायबिटिक नेफरोपैथी या डायबिटिक नेप्रोपेथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स (ACE inhibitors for Diabetic nephropathy) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप डायबिटिक नेफरोपैथी से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर डायबिटिक नेफरोपैथी में एसीई इनहिबिटर्स ड्रग्स (ACE inhibitors for Diabetic nephropathy) लेने की सलाह दी जाती है।
डायबिटिक हैं और अपने डायट का रखते हैं ख्याल, लेकिन क्या आप फॉलो कर रहें हैं हेल्दी डायट? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और अपना स्कोर जानिये।