
वेलवेट बिन्स को हिंदी में कौंच के बीज के नाम से जाना जाता है। वेलवेट बिन्स को आयुर्वेदिक औषधि की श्रेणी में रखा गया है। वेलवेट बिन्स एक हर्बल प्लांट है और इसका बीज काले रंग का होता है। वेलवेट बिन्स के पौधे पर फूलों की तरह इसके बीज लगे होते हैं। डायबिटीज में वेलवेट बीन्स के बीज, पत्ते एवं जड़ का सेवन किया जा सकता है। रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार वेलवेट बिन्स के फायदे डायबिटीज के साथ-साथ अन्य शारीरिक तकलीफों को भी दूर करने में किया जाता है। हालांकि अगर डायबिटीज में वेलवेट बीन्स का सेवन संतुलित मात्रा से ज्यादा किया जाए, तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं। आर्टिकल में डायबिटीज में वेलवेट बीन्स (Velvet beans in diabetes) से जुड़ी जानकारी शेयर करने से पहले डायबिटीज यानी मधुमेह से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं।
और पढ़ें : डायबिटीज है! इन्सुलिन प्लांट स्टीविया का कर सकते हैं सेवन, लेकिन डॉक्टर के इजाजत के बाद!
डायबिटीज (Diabetes) क्या है?
जब शरीर में मौजूद ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाए, तो ऐसी स्थिति में डायबिटीज की समस्या शुरू हो जाती है। टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes) में पैंक्रियाज की बीटा सेल्स धीरे-धीरे खत्म होने लगती है, जिससे शरीर में इन्सुलिन (Insulin) का निर्माण नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति होने पर शरीर में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। जैसे: बार-बार टॉयलेट जाना, बार-बार भूख लगना, अत्यधिक प्यास लगना, हमेशा थका हुआ महसूस करना, देखने (Vision) में समस्या होना, चोट लगने पर ठीक होने में वक्त लगना, वजन जरूरत से ज्यादा कम या ज्यादा होना, हाथ या पैरों में झुनझुनी या दर्द महसूस होना। अगर ऐसे लक्षण आप या आपके करीबी महसूस कर रहें हैं, तो डॉक्टर से कंसल्ट करना आवश्यक होती है। डॉक्टर से कंसल्टेशन एवं डायबिटीज में वेलवेट बीन्स के सेवन से ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को मेंटेन रखने में मदद मिल सकती है।