और पढ़ें : Diabetes and Depression: डायबिटीज और डिप्रेशन का क्या है कनेक्शन, जानिए यहां
इन्सुलिन प्लांट स्टीविया (Insulin plant Stevia) में कौन-कौन से न्यूट्रिशन हैं मौजूद?
इन्सुलिन प्लांट स्टीविया में निम्नलिखित पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं, जो डायबिटीज पेशेंट के लिए हेल्दी माने जाते हैं। जैसे:इन्सुलिन प्लांट के रूप में प्रसिद्ध स्टीविया का उपयोग मिठास के लिए किया जाता है। स्टीविया में एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) जैसे कि फलेवोनोइड्स (Flavonoids), ट्राइटरपेन्स (Triterpenoid), टैनिन, कैफिक एसिड, कैफीनोल और क्वेरसेटिन जैसे कई अन्य पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। वहीं इस इन्सुलिन प्लांट में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन ए (Vitamin A) और विटामिन सी (Vitamin C) की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है। सेहत के फायदों के लिए इसमें छोटे कार्बनिक यौगिक भी मुख्य भूमिका निभाते हैं। इसलिए इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी माना गया है।
और पढ़ें : कहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल हायपरग्लायसेमिक हायपरोस्मोलर सिंड्रोम का कारण ना बन जाए?
इन्सुलिन प्लांट स्टीविया का सेवन कैसे करें? (Use of Insulin plant Stevia)

इन्सुलिन प्लांट स्टीविया का सेवन निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे:
- डायबिटीज पेशेंट अपने चाय (Tea) या कॉफी (Coffee) में स्टीविया के पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। स्टीविया पाउडर मिलाने से चाय या कॉफी का स्वाद फीका नहीं लगेगी।
- अगर आप नींबू (Lemon), पानी (Water) और चीनी (Sugar) की शिंकजी पीने के शौकीन हैं और इसका सेवन चीनी की वजह से नहीं कर पाते हैं, तो आप इस शिंकजी में चीनी की स्टीविया पाउडर मिलाकर पी सकते हैं।
- लंच या डिनर में स्टीविया की हरी ताजी पत्तियों को स्प्रिंकल कर सकते हैं, जो खाने की चीजों को इनहेंस करने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी बनाने में सहायक माना जाता है।
- अगर आप दूध (Milk) या दही (Curd) में चीनी डालकर खाना मिस कर रहें हैं, तो आप चीनी की जगह स्टीविया पाउडर मिलाकर खा सकते हैं।
किसी भी मीठे खाने या पीने की चीजों में स्टीविया की पत्तियां या स्टीविया पाउडर को मिक्स किया जा सकता है और खाने के स्वाद को बढ़ाया जा सकता है। यही खासियत है इन्सुलिन प्लांट स्टीविया की।
और पढ़ें : नींद न आने की समस्या और डायबिटीज जानिए कैसे हो सकती है आपके लिए खतरनाक?
डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अपने आहार का विशेष ख्याल रखना चाहिए। नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और जानिए डायबिटीज और डायट (Diabetes and diet) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
और पढ़ें : डायबिटीज के 3पीs यानी कि डायबिटीज के तीन प्रमुख लक्षण, क्या हैं जानते हैं?
इन्सुलिन प्लांट स्टीविया के साइड इफेक्ट्स क्या हैं? (Side effects of Insulin plant Stevia)