और पढ़ें : अपने बच्चे के लिए एक स्कूल का चयन करने के लिए 4 कदम
बच्चे के तनाव को दूर करें (Relieve baby stress)
नहाने के बाद या बिस्तर पर जाने से ठीक पहले थोड़ी देर ध्यान करने का सही समय माना जाता है। छोटे बच्चों को अलग-अलग एक्सरसाइज करना पसंद होता है और यह व्यायाम सोने के समय से पहले उनका ध्यान एकाग्र करने का सही तरीका है।
उन्हे फर्श पर या किसी चादर पर लेटने को कहें। उन्हें अपनी आंखें बंद करने के लिए कहें और अपनी खुद की सांस की आवाज सुनने और उसे महसूस करने के बारे में समझाएं। हो सकता है जब वे पहली बार इस अभ्यास को करें, तो उन्हें हंसी आए लेकिन समय के साथ वे इसका आनंद लेगें और समय के साथ वे इसे गंभीरता से करेंगे। इस तरह से उन्हें अलग-अलग एक्सरसाइज करवाएं। ये उनकी एकाग्रता तो बढ़ाएगा ही साथ ही उन्हें बचपने से ध्यान लगाने की आदत भी होगी जो बड़े होकर उनके लिए बहुत काम आएगा। यह आदत बच्चों की नींद (Baby sleep) को हमेशा अच्छी रखेगी।
बच्चे के लिए एक ही रूटिन बनाएं और उसे फॉलो करें (Set a routine)
रात के खाने के बाद, नहाना, कहानी सुनाना और उसको बेड पर सुलाना उसकी प्रभावी दिनचर्या का एक उदाहरण है। बच्चे के रुटिन को बदलने के बारे में ना सोचे क्योंकि इस बदलाव के साथ एडजेस्ट करने में बच्चे को अधिक समय लग सकता है। बच्चे को सुलाने को एक बड़ा काम समझ कर ना करें। इसे दिन का सबसे अच्छा पल समझें क्योंकि इस समय आपका बच्चा केवल आपके साथ होता है।
बच्चे कई बार सोते समय आपका विरोध कर सकते हैं। इसे दरकिनार करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उन्हें किसी एक्टिविटी में लगाएं। अपने बच्चे की तस्वीरों के साथ एक चार्ट बनाएं, सोने के समय उसे उसके ही द्वारा किए गए सभी कामों की फोटो दिखाएं और इस चार्ट को घड़ी के बगल में रखें। समय के साथ आपका बच्चा खुद को इस रुटिन को फॉलो करने की आदत बना लेगा। बच्चों की नींद (Baby sleep) अच्छी हो इसके लिए एक रुटिन बनाना बेहद जरूरी है।
और पढ़ें : जानें क्या है गहरी नींद की परिभाषा, इस तरह से पाएं गहरी नींद और रहें हेल्दी
कमरे में अंधेरा कर दें (Darken the room)
बच्चों की नींद (Baby sleep) के लिए उसके कमरे में अंधेरा कर दें। दरअसल अंधेरा नींद से जुड़े हार्मोन मेलाटोनिन को बढ़ाता है। ऐसे में अंधेरा होने पर बच्चा जल्दी नींद पड़ेगा और देर तक सोएगा।