backup og meta

बच्चे को चैन की नींद सुलाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/12/2021

    बच्चे को चैन की नींद सुलाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

    रात की अच्छी नींद हम सभी जानते हैं कि कितनी जरुरी है। बच्चों को भी इसकी खास जरुरत होती है। हमें उनके दिन की एक्टिविटी को भुला कर रात की तैयारी करने के लिए कुछ ऐसा सोचना चाहिए, जिससे उन्हें बिस्तर पर जाने से पहले आराम मिल सकें। बच्चे को सुलाने से पहले कुछ ऐसी एक्टिविटी कर सकते हैं, जिससे बच्चा बिना परेशान किए सो जाए और खुद से सोने की आदत बनाएं। बच्चों की नींद (Baby sleep) (बच्चों को सुलाने के टिप्स ) के लिए ऐसे ही कुछ  टिप्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

    और पढ़ें : बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर: बच्चों को प्रोटीन पाउडर देने से पहले जानिए ये बातें

    बच्चों की नींद (Baby sleep) के लिए आसान टिप्स

    नहाने का सही समय निर्धारित करें (Set bath time)

    बच्चों की नींद के लिए बच्चों को वक्त पर स्नान करवाना भी जरूरी है। वैसे तो नहाना हर किसी को पसंद होता है और यह थकान को दूर कर सूकुन भी देता है। लेकिन हम अक्सर अपने बच्चों को सुबह के समय नहला कर काम खत्म कर देते हैं। नहाने को सिर्फ काम और सफाई के नजरिए से देखने के बजाय इसे अपने बच्चे को शांत करने के लिए इस्तेमाल करना शुरु करें। आराम के लिए जरुरी तेल जैसे लैवेंडर, कैमोमाइल, कैनेन्गा ट्री और सीडरवुड के साथ अपने बच्चे को बबल बाथ दें। उन्हें अपने पीठ के बल लेट कर पानी में तैरने के लिए प्रोत्साहित करें। अगर आप बच्चे के बाल धो रहे हैं, तो यह आपके बच्चे के लिए एक मालिश का काम करता है जो बहुत आरामदायक होता है। अगर आपका बच्चा म्यूजिक सुनना पसंद करता है तो कुछ सॉफ्ट म्यूजिक लगाएं। यह बच्चों की नींद (Baby sleep) को प्रेरित करता है।

    और पढ़ें : शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से करनी होगी लड़ाई, लेकिन नींद का रखना होगा खास ध्यान

    सुलाने से पहले कहानी सुनाएं (Tell a story)

    बच्चों को कहानी सुनाना एक अच्छा विकल्प होता है, जिसका वे सबसे अधिक आनंद लेते हैं। इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि आपका बच्चा कितने साल का है, जब भी आप उन्हें कहानी सुनाते है यह उन्हें यह पसंद आता है। एक साथ आनंद लेने के लिए एक अच्छी किताब चुनें और कम रोशनी में अपने बच्चे के लिए इसे पढ़ें। आपका आपके बच्चे के बिस्तर पर बैठना उन्हें भी अच्छा महसूस करवाता है।

    कम से कम दस मिनट के लिए पढ़ें और अपनी आवाज को अलग-अलग कैरेक्टर की आवाज में बदल कर कहानी सुनाएं। अपने बच्चों के साथ आई कॉन्टेक्ट करें, ऐसा करने से वो खुद को आपकी कहानी के साथ जुड़ा महसूस करेंगे।

    कहानी के बारे में बात करने के बाद पांच या दस मिनट उनसे कहानी के बारे में पूछें। ऐसा करने से बच्चा खुद को कहानी के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा और जाते-जाते उसे बताएं कि वह जितनी जल्दी सोएगा अगला दिन उतनी ही जल्दी आएगा। बच्चों की नींद (Baby sleep) के लिए यह टिप्स भी अपना सकते हैं।

    और पढ़ें : अपने बच्चे के लिए एक स्कूल का चयन करने के लिए 4 कदम

    बच्चे के तनाव को दूर करें (Relieve baby stress)

    नहाने के बाद या बिस्तर पर जाने से ठीक पहले थोड़ी देर ध्यान करने का सही समय माना जाता है। छोटे बच्चों को अलग-अलग एक्सरसाइज करना पसंद होता है और यह व्यायाम सोने के समय से पहले उनका ध्यान एकाग्र करने का सही तरीका है।

    उन्हे फर्श पर या किसी चादर पर लेटने को कहें। उन्हें अपनी आंखें बंद करने के लिए कहें और अपनी खुद की सांस की आवाज सुनने और उसे महसूस करने के बारे में समझाएं। हो सकता है जब वे पहली बार इस अभ्यास को करें, तो उन्हें हंसी आए  लेकिन समय के साथ वे इसका आनंद लेगें और समय के साथ वे इसे गंभीरता से करेंगे। इस तरह से उन्हें अलग-अलग एक्सरसाइज करवाएं। ये उनकी एकाग्रता तो बढ़ाएगा ही साथ ही उन्हें बचपने से ध्यान लगाने की आदत भी होगी जो बड़े होकर उनके लिए बहुत काम आएगा। यह आदत बच्चों की नींद (Baby sleep) को हमेशा अच्छी रखेगी।

    बच्चे के लिए एक ही रूटिन बनाएं और उसे फॉलो करें (Set a routine)

    रात के खाने के बाद, नहाना, कहानी सुनाना और उसको बेड पर सुलाना उसकी प्रभावी दिनचर्या का एक उदाहरण है। बच्चे के रुटिन को बदलने के बारे में ना सोचे क्योंकि इस बदलाव के साथ एडजेस्ट करने में बच्चे को अधिक समय लग सकता है। बच्चे को सुलाने को एक बड़ा काम समझ कर ना करें। इसे दिन का सबसे अच्छा पल समझें क्योंकि इस समय आपका बच्चा केवल आपके साथ होता है।

    बच्चे कई बार सोते समय आपका विरोध कर सकते हैं। इसे दरकिनार करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उन्हें किसी एक्टिविटी में लगाएं। अपने बच्चे की तस्वीरों के साथ एक चार्ट बनाएं, सोने के समय उसे उसके ही द्वारा किए गए सभी कामों की फोटो दिखाएं और इस चार्ट को घड़ी के बगल में रखें। समय के साथ आपका बच्चा खुद को इस रुटिन को फॉलो करने की आदत बना लेगा। बच्चों की नींद (Baby sleep) अच्छी हो इसके लिए एक रुटिन बनाना बेहद जरूरी है।

    और पढ़ें : जानें क्या है गहरी नींद की परिभाषा, इस तरह से पाएं गहरी नींद और रहें हेल्दी 

    कमरे में अंधेरा कर दें (Darken the room)

    बच्चों की नींद (Baby sleep) के लिए उसके कमरे में अंधेरा कर दें। दरअसल अंधेरा नींद से जुड़े हार्मोन मेलाटोनिन को बढ़ाता है। ऐसे में अंधेरा होने पर बच्चा जल्दी नींद पड़ेगा और देर तक सोएगा।

    शांत माहौल जरूरी (Calm atmosphere required)

    बच्चे की नींद बहुत कच्ची होती है। वह जरा सी आवाज में उठ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि घर में शांत माहौल बना रहे। बच्चे के कमरे में आवाज करने से बचना चाहिए। बच्चों की नींद (Baby sleep) अच्छी रहे इसके लिए शांती वाले माहौल को बनाए रखें।

    और पढ़ें : भावुक बच्चे को हैंडल करना हो सकता है मुश्किल, जान लें ये टिप्स

    बच्चे को नई स्किल सीखने के लिए प्रोत्साहित करें (Encourage the child to learn new skills)

    उसे बताएं कि जब वह खुद से सोना सीखता है, तो आप कितना गर्व महसूस करते हैं। उसे कुछ करने के लिए कुछ प्रेरणा की जरूरत होता है। कोई भी दूसरी प्रेरणा जो आप उसे दे सकते हैं वह भी उसके लिए बड़ी बात होगी। कुछ बच्चे सुबह के समय छोटे सरप्राइज और गिफ्ट देखकर खुश होते हैं और अपना रुटिन मेंटेन रखते हैं। याद रखें कि दिन के दौरान आप उसे जी भर के प्यार कर सकते हैं लेकिन रात में उसे अपने हिसाब से सोने दें। यह टिप्स भी बच्चों की नींद (Baby sleep) के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

    ऐसा करने से आपके बच्चे को जहां एक तरफ खुद से सोने की आदत होगी साथ ही दिन में आपके साथ बिताए हुए समय के बाद वह रात को भी खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। यह सब करने से आप देखेंग कि आखिरकार तकिए पर सिर रखते ही आपका बच्चा सो रहा है और उससे भी ज्यादा आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि आपके पास वास्तव में अपने लिए काफी समय होगा।

    उम्मीद करते हैं कि आपको बच्चों की नींद (Baby sleep) अच्छी रहे इसके लिए क्या करना चाहिए (बच्चों को सुलाने के टिप्स ) इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement