आप अपने बच्चे हेतु एक स्कूल का चयन किस प्रकार करेंगें? माता-पिता को अपने बच्चे की भविष्य और सफलता की चिंता होना लाजमी है। बच्चे के लिए स्कूल का चयन कई सारी बातों से प्रभावित होती हैं। एजुकेशन सेक्टर में कार्यरत सौरभ सुमन कहते हैं, ‘पेरेंट्स किसी भी कीमत पर अपने बच्चे की भविष्य से समझौता नहीं करना चाहते। लेकिन कई फैक्टर्स हैं, जो स्कूल का चयन करते समय ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। सामाजिक, आर्थिक जैसी तत्व सभी पेरेंट्स के सामने एक चुनौती बन कर आते हैं, जब बच्चे के लिए स्कूल का चयन करते हैं।’ इन भागों में संबधित प्रश्न दिए गए हैं जो आपके बच्चे के स्कूल चयन हेतु सहायक सिद्ध होगें याद रखिए, आप एक ऐसे विद्यालय चयन कर रहे हैं जो आपके बच्चे के शैक्षणिक अनुभवों की वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा।