और पढ़ें: कैंडिडियासिस फंगल इंफेक्शन क्या है? जानें इसके लक्षण, प्रकार और घरेलू उपचार
कीटोकोनाजोल (Ketoconazole)
कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) का ब्रैंड नेम है निज़ोरल (Nizoral)। कीटोकोनाजोल का प्रयोग गंभीर फंगल संक्रमण के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। स्किन, बाल, नाख़ून आदि में फंगल और यीस्ट इंफेक्शन की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इस दवाई की सलाह केवल तभी दी जाती है, जब कोई अन्य ट्रीटमेंट असर नहीं करता है। इन समस्याओं में इस दवाई को रोगी को दिया जा सकता है जैसे दाद (Ringworm), एथलिट’स फुट (Athlete’s foot), सेबोरिक डर्मेटाइटिस (Seborrheic dermatitis), टिनिया वर्सीकलर (tinea versicolor) आदि। इस दवा को भी अपनी मर्जी से नहीं लेना चाहिए। क्योंकि, इसे लेने के बाद कुछ लोग कई साइड इफेक्ट्स का अनुभव भी कर सकते हैं। कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) की 200mg कैपेसिटी वाली दस टेबलेट्स की कीमत ऑनलाइन लगभग 250.रुपये है।
और पढ़ें: जानिए जेनाइटल स्किन कंडिशन (Genital skin conditions) से जुड़ी बीमारियों एवं इंफेक्शन की पूरी जानकारी
बच्चों के लिए बेस्ट ओरल एंटीफंगल एजेंट्स में मिकोनाजोल (Miconazole)
मिकोनाजोल (Miconazole) का ब्रैंड नेम्स हैं ओरविग (Oravig) और मोनिस्टेट I.V.(Monistat I.V.) आदि। इस दवा का इस्तेमाल भी एंटीफंगल मेडिसिन के रूप में किया जाता है। ताकि, फंगस के कारण होने वाले इंफेक्शन का उपचार हो सके। इस दवा को स्वयं लेते हुए या अपने बच्चे को देने से पहले मेडिसिन के लेवल और पैकेज पर दी सभी डायरेक्शंस का अच्छे से पालन करें। यही नहीं, डॉक्टर को बच्चे की मेडिकल कंडीशन, एलर्जी और जो दवाइयां वो ले रहा है, इसके बारे में भी पता होना चाहिए। इस दवा को लेने के बाद बच्चे कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकती है जैसे इंजेक्शन साइट में रिएक्शंस, चक्कर आना, सिरदर्द आदि।
यह सामान्य साइड इफेक्ट्स कुछ ही देर में ठीक हो जाते हैं। लेकिन अगर यह समस्याएं गंभीर हों और बदतर हो जाएं, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें। इस दवा की कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है की बच्चों के लिए बेस्ट ओरल एंटीफंगल एजेंट्स (Best oral antifungal agents to treat fungal infections in children) के बारे में यह इंफॉर्मेशन आपको पसंद आई होगी। इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) से बचने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाना भी आवश्यक है। आइए अब जानते हैं इस बारे में।

और पढ़ें: स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारे के लिए क्या आपने कभी यूज किया है फेस ऑयल?
फंगल इंफेक्शन से कैसे बचाएं अपने बच्चों को?
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) आमतौर पर गंभीर समस्या नहीं है और सही उपचार से इससे छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन, कुछ आसान तरीकों से भी आप अपने बच्चों से इस परेशानी को दूर रख सकते हैं, जैसे:
- अपने बच्चों की स्किन को साफ और ड्राय रखें।
- बच्चों के कपड़ों, टॉवल, जूतों आदि को अन्य किसी बच्चे के साथ शेयर न करें।
- उन्हें बार-बार हाथ धोने और अच्छी हायजीन हैबिट्स को अपनाने के लिए कहें।
- बच्चों के कपड़े और जूते साफ़ और अधिक टाइट नहीं होने चाहिए।
- पब्लिक शावर्स और लाकर रूम में बच्चे को नंगे पैर घूमने से बचना चाहिए
- पालतू जानवरों के साथ खेलने के बाद उन्हें हाथों को अच्छे से साफ करने की सलाह दें।
Quiz : हेल्दी स्किन के लिए करने चाहिए ये जरूरी उपाय
और पढ़ें: Betadine Cream: बीटाडीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह तो थी बच्चों के लिए बेस्ट ओरल एंटीफंगल एजेंट्स (Best oral antifungal agents to treat fungal infections in children) के बारे में जानकारी। ओरल एंटीफंगल ड्रग्स का सेवन उन लोगों को नहीं करना चाहिए, जिन्हें लिवर संबंधी समस्या है। इसके साथ ही इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को रोगी की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए। इन दवाइयों को लेने के बाद रोगी को गंभीर लक्षण नजर आएं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए। अगर इस समस्या के बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में अवश्य जानकारी लें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।