क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
अलग-अलग तरह के फंगल और यीस्ट इंफेक्शन को रोकने के लिए फ्लुकोनाजोल का इस्तेमाल किया जाता है। यह दवाओं के एजोल एंटीफंगल वर्ग से संबंध रखता है। यह कई तरह के फंगल को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।
आमतौर पर दिन में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह पर खाली पेट या कुछ खाने के बाद भी फ्लुकोनाजोल की खुराक ले सकते हैं। अगर आप इसके लिक्विड का सेवन कर रहे हैं, तो इसे अच्छी तरह हिलाकर इस्तेमाल करें। आप बताए गए नियमों के अनुसार ही दवा की मात्रा लें। दवा की मात्रा कितनी लेनी है, इसके लिए मापने वाले चम्मच का ही इस्तेमाल करें।
वहीं, बच्चों को उनके वजन के आधार पर इसकी डोज लेनी चाहिए। आमतौर पर, बच्चों के लिए डॉक्टर एक दिन के लिए 600 मिग्रा तक की खुराक देने की सलाह देते हैं। इसके सेवन का बेहतर नतीजा तभी मिलेगा, जब आप तय समय के अनुसार नियमित रूप से इसका सेवन करेंगे।
आपके डॉक्टर ने इसकी जितनी मात्रा आपको दी है, आपको तब तक उसका सेवन करना है, जब तक यह पूरी तरह खत्म न हो जाए। इस दौरान, अगर फंगस खत्म हो गया है, तब भी इसका सेवन करते रहें। क्योंकि, अगर बीच में ही आपने इसका सेवन को रोक दिया, तो वापस से फंगस बढ़ सकता है।
अगर इसके सेवन के बाद भी फंगस दूर नहीं होते हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएं।
और पढ़ें : Hifenac P : हिफेनेक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
फ्लुकोनाजोल के रखरखाव के लिए रूम टेंपरेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। फ्लुकोनाजोल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। मार्केट में फ्लुकोनाजोल के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी फ्लुकोनाजोल खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के फ्लुकोनाजोल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
फ्लुकोनाजोल का इस्तेमाल करने से पहले :
और पढ़ें : Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान, इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने प्रेग्नेंसी के दौरान इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘डी श्रेणी’ में रखा है।
नीचे एफडीए प्रेग्नेंसी से जुड़ी लिस्ट है:
कुछ अन्य दवाओं का सेवन फ्लुकोनाजोल के साथ करने पर घातक साबित हो सकता है। अगर आप नीचे बताई गई दवाओं में से किसी का उपयोग करते हैं, तो आपने डॉक्टर से सलाह लें:
हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में सभी इस तरह के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्टस को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें।
और पढ़ें : Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें हैं, तो उसके साथ फ्लुकोनाजोल इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही, यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है, खासतौर पर इन दवाओं को :
और पढ़ें : Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर किसी भी दवा या अल्कोहोल के साथ फ्लुकोनाजोल का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए, इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
फ्लुकोनाजोल का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
नीचे दी गई जानकारी किसी डॉक्टर की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
अगर फ्लुकोनाजोल (Fluconazole) की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।