इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Zerodol Th: जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
बीटाडीन क्रीम (Betadine Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा का इस्तेमाल करने से कुछ बड़े तो कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे;
और पढ़ें : Alerid: एलेरिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
बीटाडीन क्रीम (Betadine Cream) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- एक्सटर्नल यूज : इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ व सिर्फ शरीर के बाहरी हिस्से में किया जाता है। स्किन संबंधी बीमारी का उपचार करने के लिए किया जाता है।
- आंखों में न लगाएं : जरूरी है कि दवा को आंखों में न लगाएं। ऐसा करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं वहीं आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। शरीर के ज्यादा बड़े हिस्से में इसे नहीं लगाना चाहिए, छोटे हिस्से में ही इस क्रीम को लगाना चाहिए। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
- शॉर्ट टर्म यूज : इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के बाद ही करना चाहिए वहीं ज्यादातर मामलों में एक सप्ताह से कुछ दिनों तक के लिए दवा को लगा सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक इस दवा को लगाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। संभावनाएं रहतीं है कि लंबे समय तक इस दवा का इस्तेमाल करने से मरीज को विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती है। इसलिए दवा के इस्तेमाल को लेकर डॉक्टर सलाह जरूर लें, उनके कहे अनुसार निर्धारित समय तक दवा का इस्तेमाल करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बीटाडीन क्रीम (Betadine Cream) को लगाना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब तक एकदम जरूरी न हो जाए यह दवा गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाती है। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी जबतक एकदम जरूरी न हो इस दवा के उपयोग की सलाह नहीं दी जाती है। इसलिए जरूरी है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के पूर्व डॉक्टर से रिस्क व बेनीफिट्स पर पहले से ही चर्चा कर ली जाए।
और पढ़ें : Becosules z: बीकासूल जेड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां बीटाडीन क्रीम (Betadine Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यह दवा अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
क्या बीटाडीन क्रीम (Betadine Cream) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
यदि आप नियमित तौर पर शराब का सेवन करते हैं तो इस दवा का इस्तेमाल करने के साथ शराब का सेवन करने को लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लें। शराब के साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से क्या होगा इसको लेकर शोध नहीं किए गए हैं, इसलिए बेहतर यही होगा कि आप डॉक्टरी सलाह लें।