इस साबुन को नवजात शिशुओं के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। इसमें मौजूद शिया बटर त्वचा की स्थिति को सुधारने में भी सहायक है। यही नहीं, इसमें कैलेंडुला तेल (Calendula oil ) भी मौजूद है। जो इस साबुन को एंटी फंगल (Antifungal), एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial) और एंटी इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) गुणों से युक्त बनाता है। यह गुण त्वचा को हील करने, उनके रैशेज और खुजली को दूर करने आदि में सहायक होते हैं। यह 75g के दो साबुन बार आपको लगभग 150 रुपये में मिल जाएंगे।
बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप में हिमालय जेंटल बेबी सोप (Himalaya Gentle Baby Soap)
इस सोप को खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है और इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे बादाम का तेल और ओलिव आयल हैं। यह साबुन विटामिन से भी भरपूर है। जो त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखता है। यही नहीं, इसमें मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स त्वचा को हायड्रेटेड और सॉफ्ट बनाने में भी मददगार है। इसमें किसी भी तरह के सिंथेटिक कलर या केमिकल्स नहीं हैं। यह शिशु को रैशेज और एलर्जी से बचाने में भी लाभदायक है। इसकी हलकी खुशबु बच्चों को फ्रेश रखने में मददगार हो सकती है। नवजात शिशुओं पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इस साबुन के उपयोग से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछें। यह 75g के चार साबुन आपको 160 रुपए में मिल जाएंगे।

और पढ़ें: बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट बेबी फूड ब्रांड्स, तो ये आर्टिकल कर सकता है मदद
ट्राय-एक्टिव एंटी-बैक्टीरियल स्किन केयर सोप (Tri-Active anti-bacterial skincare soap)
ट्राय-एक्टिव एंटी-बैक्टीरियल स्किन केयर सोप का उद्देश्य जर्म्स को प्रभावी रूप से नष्ट करना है। यह पूरी तरह से एक मेडिकल सोप है, जो त्वचा को प्रोटेक्ट करता है। यह साबुन आपको बाजार और ऑनलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएंगे। इसका एक्टिव इंग्रीडिएंट्स ट्रिक्लोसन (Triclosan) है जो जर्म्स से लड़ने और स्किन इंफेक्शन के साथ-साथ अन्य कई कंडिशंस को दूर करने में भी मददगार है। इसके साथ ही यह ग्राम पॉजिटिव और ग्राम नेगटिव बैक्टीरिया, डायरिया, निमोनिया और टाइफाइड से लड़ने में भी प्रभावी है। यह बीमारियां बच्चों में होना बहुत सामान्य हैं। यही नहीं, यह साबुन बेहद पॉकेट फ्रेंडली है। 75gm का यह साबुन आपको लगभग 20 रुपये पर आपको मिल जाएगा। लेकिन, अपने बच्चे के लिए इस साबुन को इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर से एक बार अवश्य पूछें कि क्या यह साबुन आपके बच्चे के लिए सही रहेगा या नहीं।
डेटॉल एंटीबैक्टीरियल सोप Dettol anti-bacterial soap
बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) में इसे भी शामिल किया जा सकता है। डेटॉल साबुन बनाने वाली एक मशहूर कंपनी है। उनका यह एंटीबैक्टीरियल साबुन एक बेहतरीन और प्रभावी एंटीसेप्टिक सोप है। इसे हानिकारक जर्म्स से बचाने में प्रभावी माना जाता है। इस साबुन में फिनॉल phenol, मौजूद है जो जर्म्स को नष्ट करने वाला एक एंटीसेप्टिक है। इस साबुन का सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट है क्लोरोज़ायलिनोल (Chloroxylenol) । इसके अलावा इसमें पाइन ऑयल (Pine oil) और कास्टर ऑयल (Castor oil) का भी इस्तेमाल किया गया है। यह साबुन उन बैक्टीरिया से भी बचाता है जो इंफेक्शन या अन्य बीमारियों का कारण बन सकते हैं। यही नहीं, आपको डेटॉल के साबुनों की बड़ी रेंज बाजार में मिल जाएगी। जिसमें से आप अपने और अपने बच्चे के लिए बेहतरीन साबुन चुन सकते हैं। 115 grams का डेटॉल का साबुन आपको 50 से 55 रुपये में मिलेगा।
और पढ़ें: अपने बच्चे के आहार को लेकर हैं परेशान, तो जानिए बच्चों के लिए हेल्दी फूड पिरामिड के बारे में
बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप में मी मी नरिशिंग बेबी सोप (Mee Mee Nourishing Baby Soap )
बच्चों के लिए बनाया गया यह साबुन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया है और हानिकारक प्रिजर्वेटिव्स (Harmful Preservatives) से पूरी तरह से मुक्त है। इसे बनाने के लिए मिल्क एक्सट्रेक्ट (Milk Extract), एलोवेरा (Aloe vera), बादाम का तेल (Almond Oil) आदि का प्रयोग किया गया है। जिसमें मिल्क बच्चे की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करने के लिए अच्छा माना गया है। एलोवेरा त्वचा को कई स्किन कंडिशंस से बचाता है और बैक्टीरिया को भी दूर रखता है। बादाम का तेल त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मददगार है।
इस प्रोडक्ट को बनने के लिए कई सेफ्टी टेस्ट्स और हायजीनिक स्टैंडर्ड्स से गुजरना पड़ता है। यानी, बच्चों के लिए यह पूरी तरह से सेफ है। नवजात शिशुओं के साथ ही बच्चों के लिए भी इस साबुन को इफेक्टिव माना जाता है। 75g के इस साबुन को आप केवल 50 रुपये में खरीद सकते हैं। यह तो थी बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) के बारे में पूरी जानकारी। लेकिन, अपने बच्चे के लिए साबुन को चुनते हुए डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें। क्योंकि, हो सकता है कि साबुन में मौजूद कोई तत्व आपके बच्चे की त्वचा को हानि पहुंचाए। ऐसे में मेडिकल एडवाइस लेना आवश्यक है।
Quiz: शिशु की देखभाल के जानने हैं टिप्स तो खेलें क्विज
और पढ़ें: रसल सिल्वर सिंड्रोम : इस कंडिशन में हो सकती है बच्चे के विकास में देरी, समय रहते इसे पहचानना है जरूरी
बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप (Antibacterial soap for Kids) या कोई भी अन्य उत्पाद चुनने से पहले उस प्रोडक्ट के लेबल को अवश्य पढ़ें। क्योंकि उसमे मौजूद केमिकल शिशु की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही नहीं, इनसे शिशु की त्वचा पर रैशेज और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। अपने बच्चे के लिए ऐसे उत्पाद को चुनें जिसमें एल्कोहॉल (Alcohol), डाई (Dye), केमिकल (Chemical) और प्रीजर्वेटिव्स (Preservatives) न हों। ताकि बच्चे की त्वचा किसी भी नुकसान या एलर्जी से बच सके। याद रखें कि बच्चों के लिए प्रयोग किये जाने वाले उत्पाद सीधे उनकी सेहत से जुड़े होते हैं। ऐसे में जब तक आप पूरी तरह से सुनिश्चित न हो जाए कि प्रोडक्ट आपके बच्चे के लिए सेफ है तब तक उसे अपने बच्चे के लिए न खरीदें।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। हैलो स्वास्थ्य किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं कर रहा है।डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद ही आप इन उत्पादों का प्रयोग करें।