और पढ़ें: बच्चों के लिए फ्लू का टीका क्यों होता है जरूरी औ रखनी चाहिए कौन सी सावधानियां?
इंफ्लूवैक वैक्सीन (Influvac Vaccine) को लेकर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न. मुझे इंफ्लुएंजा (Influenza) या फ्लू (Flu) का टीका कब लगवाना चाहिए?
ठंड के मौसम में आप किसी भी समय वैक्सीन ले सकते हैं। हालांकि, ठंड के मौसम की शुरुआत में टीका लगवाना बेहतर होता है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि एक वर्ष तक सुरक्षा के लिए केवल एक इंजेक्शन की आवश्यकता होती है।
Q. इंफ्लुएंजा (Influenza) का टीका किसे लगवाना चाहिए?
इंफ्लूवैक वैक्सीन (Influvac Vaccine) की सिफारिश उन लोगों के लिए की जाती है जिन्हें इंफ्लुएंजा (फ्लू) होने का उच्च जोखिम है। यह मुख्य रूप से 6 महीने की उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, 64 वर्ष की आयु तक के वयस्कों और पुरानी बीमारी के कारण कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को दिया जाता है।
Q. क्या इंफ्लूवैक वैक्सीन (Influvac Vaccine) स्वाइन फ्लू (Swine flu) को रोकने में मददगार है?
हां, स्वाइन फ्लू के लक्षणों को रोकने के लिए इंफ्लूवैक वैक्सीन (Influvac Vaccine) का उपयोग किया जाता है। इंफ्लूवैक वैक्सीन (Influvac Vaccine) में फ्लू वायरस की बहुत कम मात्रा होती है जो हमारे शरीर में एंटीबॉडीज (केमिकल्स जो उस विशिष्ट वायरस पर हमला करते हैं) के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करती है। यह भविष्य में वायरस के संक्रमण के खिलाफ इम्यूनिटी डेवलप करने में मदद करता है।
और पढ़ें : क्या बच्चों के लिए फ्लू और कोविड वैक्सीन एक ही है : जानें इस पर एक्सपर्ट की राय
उम्मीद करते हैं कि आपको इंफ्लूवैक वैक्सीन (Influvac Vaccine) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।