और पढ़ें : 3 साल के बच्चे को बिजी रखने के आसान टिप्स
रसल सिल्वर सिंड्रोम के कारण (Causes of Russell Silver Syndrome)
रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) से पीड़ित अधिकतर लोगों में इसकी कोई फैमिली हिस्ट्री नहीं होती है। रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के 7 प्रतिशत मामले एक विशेष क्रोमोजोम के डिफेक्ट के कारण होते हैं। इसके सात से लेकर दस प्रतिशत मामले क्रोमोजोम 7 के मैटरनल युनिपैरेंटल डायसोमी (Maternal uniparental disomy) के कारण होते हैं। जिसमें बच्चा हरेक पैरेंट से क्रोमोजोम 7 प्राप्त करने की जगह दोनों नंबर 7 क्रोमोसोम्स को अपने मां से प्राप्त करता है। इस बीमारी से पीड़ित कुछ लोग क्रोमोजोम 11 से भी प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, इस समस्या से पीड़ित अधिकतर लोगों में इसके अंडरलायिंग जेनेटिक डिफेक्ट्स के कारणों के बारे में जानकारी नहीं होती है। पुरुष और महिलाएं दोनों इस समस्या से समान रूप से प्रभावित होते हैं। जानिए कैसे होता है इसका निदान?
और पढ़ें : बच्चे का बदलता व्यवहार हो सकता है बिहेवियरल डिसऑर्डर का संकेत!
रसल सिल्वर सिंड्रोम का निदान (Diagnosing Russell Silver Syndrome)
रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के निदान के लिए डॉक्टर को कई स्पेशलिस्ट्स से सलाह लेनी पड़ती है। रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के लक्षणों का निदान बचपन और अर्ली चिलडुल में किया जाना जरूरी है। क्योंकि, बाद में इसका निदान मुश्किल हो जाता है। अपने बच्चे में इस स्थिति में आपको सबसे पहले डॉक्टर से यह जानना होगा कि आपको जांच के लिए किन डॉक्टर्स की सलाह लेनी चाहिए। डॉक्टर आपको जेनेटिसिस्ट (Geneticist), गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist), न्यूट्रिशनिस्ट (Nutritionist) के पास जाने की सलाह दे सकते हैं। इस सिंड्रोम को अन्य कुछ समस्याओं के रूप में भी पहचाना जा सकता है, क्योंकि इनके लक्षण एक जैसे होते हैं, यह सिंड्रोम इस प्रकार हैं
और पढ़ें : बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट बेबी फूड ब्रांड्स, तो ये आर्टिकल कर सकता है मदद
जैसा की आप जानते ही हैं कि इस स्थिति का निदान बचपन में ही होना जरूरी है। इसके निदान के लिए डॉक्टर सबसे पहले रोगी की शारीरिक जांच करते हैं। मेडिकल हिस्ट्री, लक्षणों आदि के बारे में भी जाना जाता है। हालांकि, रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के निदान के लिए कोई खास लेबोरेटरी टेस्ट नहीं है। इसका निदान डॉक्टर की जजमेंट पर निर्भर करता है। हालांकि, इसके निदान के लिए यह टेस्ट कराएं जा सकते हैं:
- ब्लड शुगर (Blood sugar): कुछ बच्चों को लो ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है, जो इस रोग का एक लक्षण है।
- बोन एज टेस्टिंग (Bone age testing ): हड्डियों की उम्र आमतौर पर बच्चों की असली उम्र से कम होती है।
- जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic testing ): जेनेटिक टेस्टिंग से क्रोमोसोमल प्रॉब्लम के बारे में जाना जा सकता है।
- ग्रोथ हॉर्मोन (Growth hormone): कुछ पीड़ित बच्चों में कोई कमी हो सकती है, जिससे इस रोगी का निदान हो सकता है।
- ग्रोथ वेलोसिटी (growth velocity): इस टेस्ट से बच्चों की इस उम्र में ग्रोथ के बारे में जाना जा सकता है।
इसके अलावा भी डॉक्टर अन्य कुछ टेस्ट्स की सलाह दे सकते हैं। यह एक दुर्लभ सिंड्रोम है जिसका निदान थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन, उपचार से ग्रोथ और डेवलपमेंट में मदद मिल सकती है। अब जानिए कैसे संभव है इसका उपचार।
और पढ़ें : टोडलर ग्रोथ स्पर्ट्स : बच्चे की ग्रोथ के महत्वपूर्ण चरण, जानिए विस्तार से!
रसल सिल्वर सिंड्रोम के उपचार (Treatment of Russell Silver Syndrome)
रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के उपचार में इसके लक्षणों को मैनेज करना शामिल है। जैसे-जैसे रोगी बड़ा होता है इसके कई लक्षण सुधरते हैं, जिससे लोग इस सिंड्रोम से पीड़ित हैं और माता-पिता बनना चाहते हैं तो उन्हें इससे पहले जेनेटिक काउंसलर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। यह समस्या जन्म से ही मौजूद होती है और शुरू के कुछ साल ही बच्चों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में इसके लक्षणों का उपचार जरूरी है ताकि शिशु का विकास सामान्य तरह से हो सके। इसके उपचार के कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
- एक न्यूट्रिशन शेड्यूल (Nutrition Schedule): अगर आप अपने बच्चे का सही विकास चाहते हैं तो उसे शुरू से ही पौष्टिक आहार की आदत डालें। रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के उपचार में भी यह शामिल है।
- ग्रोथ हॉर्मोन इंजेक्शंस (Growth hormone injections)
- ल्यूटिनाइजिंग हॉर्मोन-रिलजिंग ट्रीटमेंट्स (Luteinizing hormone-releasing treatments)
रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) में अंगों के टेड़े-मेढ़े होने की समस्या को सही करने के लिए भी डॉक्टर कई तरीकों का सुझाव दे सकते हैं। यह तरीके इस प्रकार हैं:
- शू लिफ्ट्स (Shoe lifts)
- करेक्टिव सर्जरी (Corrective surgery)
मेंटल और सोशल डेवलपमेंट्स का उपचार
इस समस्या से पीड़ित बच्चों की मेंटल और सोशल डेवलपमेंट्स के ट्रीटमेंट में यह सब शामिल है:
- स्पीच थेरिपी (Speech therapy)
- फिजिकल थेरिपी (Physical therapy)
- लैंग्वेज थेरिपी (Language therapy)
- अर्ली डेवलपमेंट इंटरवेंशन प्रोग्राम्स (Early development intervention programs)
इस बीमारी को आरएसएस (RSS), एसआरएस (SRS), सिल्वर-रसल डवारफिस्म (Silver-Russell dwarfism) या सिल्वर-रसल सिंड्रोम (Silver-Russell syndrome) आदि नाम से भी जाना जाता है। रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) से प्रभावित बच्चों को नियमित मॉनिटरिंग और टेस्टिंग की जरूरत हो सकती है। इससे इस बात को सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि उनका विकास सही हो रहा है। इस सिंड्रोम से प्रभावित कई लोग जैसे ही वो युवावस्था में कदम रखते हैं, तो अपने लक्षणों में सुधर महसूस करते हैं। इस समस्या से जुड़ी जटिलताओं में अगर जबड़े छोटे हों तो चबाने और बोलने में समस्या और लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning disability) शामिल है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में लो कार्ब डायट बच्चे और मां दोनों के लिए हो सकती है नुकसान दायक, अपनाने से पढ़ लें ये लेख
रसल सिल्वर सिंड्रोम से जुड़े रिस्क्स (Risks of Russell Silver Syndrome)
रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) से पीड़ित व्यक्ति एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। लेकिन, यह इस चीज पर निर्भर करता है कि यह ग्रोथ डिसऑर्डर कितना गंभीर है और इससे जुड़ी जटिलताएं क्या हैं। इस समस्या से पीड़ित लोग जन्म से लेकर वयस्क होने तक कई चुनौतियों का सामना करते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि ऐसे लोगों को युवावस्था तक पहुंचने में कई हेल्थ इशूज और रिस्क्स से गुजरना पड़ता है। यह रिस्क्स इस प्रकार हैं:
- मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome)
- महिलाओं में गर्भाशय और योनि रोगजनन (Uterine and vaginal dysgenesis)
- पुरुषों में गोनाडल हायपोफंक्शन या टेस्टिकुलर कैंसर (Gonadal hypofunction or testicular cancer)
- लो मसल मास या लो बोन मिनरल डेंसिटी (Low muscle mass or low bone mineral density)
- मायोक्लोनस डिस्टोनिया (Myoclonus dystonia)

और पढ़ें: अपने बच्चे के आहार को लेकर हैं परेशान, तो जानिए बच्चों के लिए हेल्दी फूड पिरामिड के बारे में
Quiz : 5 साल के बच्चे के लिए परफेक्ट आहार क्या है?
यह तो थी रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) के बारे में पूरी जानकारी। रसल सिल्वर सिंड्रोम (Russell Silver Syndrome) एक जेनेटिक ग्रोथ डिसऑर्डर है और इससे प्रभावित व्यक्ति को इस समस्या के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रोगी को जेनेटिक काउंसलर की सलाह लेनी चाहिए, ताकि वो जान पाए कि किन स्थितियों में आपके बच्चे को भी यह समस्या होने की संभावना हो सकती है। इसका उपचार लक्षणों को मैनेज करने पर निर्भर करता है। जब रोगी बड़ा होता तो वो अपने लक्षणों में सुधर को महसूस कर सकता है।
बड़े बच्चों और वयस्कों में शिशु या छोटे बच्चों की तरह इसके स्पष्ट लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। उनकी इंटेलिजेंस सामान्य हो सकती है, लेकिन उन्हें कुछ भी सीखने में समय लगता है। लेकिन, इस डिसऑर्डर के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है ताकि उपचार संभव हो सके। इसके साथ ही इस समस्या से पीड़ित बच्चों के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही नियमित जांच और डॉक्टर की सलाह का पालन करना भी अनिवार्य है।