मिथैलडोपा (Methyldopa)
मिथैलडोपा (Methyldopa) का ब्रांड नेम है एल्डोमेट (Aldomet)। यह ड्रग खून में कुछ खास केमिकल्स के लेवल को कम कर के ब्लड प्रेशर को लो करने में मदद कर सकती है। इससे ब्लड वेसल्स (Blood Vessels) को रिलेक्स करने में मदद मिलती है। इस दवाई का प्रयोग हाय ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) यानि हायपरटेंशन (Hypertension) के उपचार के लिए किया जाता है। अगर आपको लिवर संबंधी कोई समस्या है तो आपको मिथैलडोपा (Methyldopa) को नहीं लेना। चाहिए, क्योंकि यह दवा इस स्थिति को बदतर बना सकती है। इस ड्रग का सेवन तभी करें अगर डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो। यही नहीं, इसकी कितनी डोज लेनी चाहिए आपको इसके बारे में भी पता होना चाहिए। अपनी मर्जी से इस दवाई को लेना शुरू या बंद करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और इससे रोगी की स्थिति बिगड़ सकती है।
अगर आप कोई और दवा ले रहे हैं, आपको कोई हेल्दी प्रॉब्लम है या आप एलर्जिक हैं, तो इसके बारे में डॉक्टर को पहले ही बता दें। गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी इसे लेने से बचना चाहिए। इस दवाई को लेने के बाद कुछ लोग चक्कर आना, कमजोरी या सिरदर्द आदि का अनुभव भी कर सकते हैं। अगर यह साइड इफेक्ट्स गंभीर हो या ठीक न हो रहे हों तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।मिथैलडोपा (Methyldopa) की 250mg स्ट्रेंथ की एक टेबलेट आपको ऑनलाइन लगभग 20 -30 रुपये में मिल जाएगी।
यह तो थी सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स (Central-Acting Agents) के बारे में जानकारी। लेकिन, इनमें किसी भी दवाई को बिना डॉक्टर से पूछें न लें, क्योंकि ऐसा करना रोगी की कंडिशन को बदतर बना सकता है। इसके अलावा, इनके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इनके दुष्प्रभाव?

और पढ़ें : पोर्टल हायपरटेंशन : कहीं इस हाय ब्लड प्रेशर का कारण लिवर की समस्याएं तो नहीं?
सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Central-Acting Agents)
इन ड्रग्स के कारण कई लोग बहुत गंभीर साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि इस दवाई का सेवन करने वाले हर व्यक्ति को यह दुष्प्रभाव हों। अगर अन्य दवाईयां ब्लड प्रेशर को लो करने में प्रभावी न हो तो सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स को अन्य ड्रग्स के साथ कंबाइन कर के दिया जा सकता है। सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स (Central-Acting Agents) के कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं
- असामान्य तरीके से हार्ट रेट का कम होना (Abnormally Slow Heart Rate)
- कब्ज (Constipation)
- चक्कर आना (Dizziness)
- बेहोशी (Drowsiness)
- मुंह का सुखना (Dry mouth)
- थकावट (Fatigue)
- बुखार (Fever)
- सिरदर्द (Headache)
- नपुंसकता (Impotence)
यही नहीं, सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स (Central-Acting Agents) को सही मात्रा में लेना भी जरूरी है। अगर आप इस ड्रग को एकदम लेना बंद कर देते हैं तो इसके कारण आप ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी महसूस कर सकते हैं। इसलिए कभी भी इस दवाई को न तो डॉक्टर की सलाह के बिना लेना शुरू करें और न ही बंद करें। यही नहीं, अगर आप कोई और दवाई ले रहे हैं, एलर्जिक हैं, गर्भवती या स्तनपान करा रही हैं या किसी गंभीर समस्या से पीड़ित हैं, तो पहले ही डॉक्टर को इनके बारे में बताना अनिवार्य है।
कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें
और पढ़ें : Hypertension : हायपरटेंशन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
उम्मीद है कि आप सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स (Central-Acting Agents) के बारे में जान गए होंगे। सेंट्रल-एक्टिंग एजेंट्स (Central-Acting Agents) को हायपरटेंशन के उपचार के लिए प्रभावी माना गया है। इन्हें अन्य दवाईयों के साथ कंबाइन कर के रोगी को दिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि यह दवाईयां आपके इलाज का केवल एक भाग हैं। इसके साथ ही नियमित चेकअप और हेल्दी हैबिट्स को अपनाना भी बेहद जरूरी है। इसलिए हार्ट हेल्थी आहार का सेवन करें (Heart Healthy Food), व्यायाम करें (Regular Exercise), अगर आपका वजन अधिक है तो वजन कम करें (Reduce Weight), पर्याप्त नींद लें (Enough Sleep), आराम करें (Take Rest) एल्कोहॉल से बचें (Avoid Alcohol) और धूम्रपान (Don’t Smoke) से दूर रहें।ऐसा करने से आपको स्वस्थ और एक्टिव रहने में मदद मिलेगी। हैलो स्वास्थ्य किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद ही इन ड्रग्स का सेवन करें।