एलर्जिक अस्थमा एलर्जिक रिएक्शन के कारण होता है।एलर्जिक अस्थमा को एलर्जी-इंड्यूस्ड अस्थमा (allergy-induced asthma) के नाम से भी जाना जाता है। मौसम में बदलाव के कारण कुछ लोगों को सांस लेने दिक्कत होने लगती है। कुछ लोगों को वातावरण में रहने वाले एलर्जन जैसे कि पराग के कण आदि से एलर्जी की समस्या हो जाती है। ऐसे में सांस लेने में तकलीफ के साथ ही स्किन रैशेज, खांसी आदि तकलीफ का कारण बन जाती है। जिन लोगों में अस्थमा की समस्या रहती है, उनमें से आधे लोगों को एलर्जिक अस्थमा होने की संभावना रहती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एलर्जिक अस्थमा (Allergic Asthma) के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि आपको एलर्जिक अस्थमा के कारण किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है।