किसी भी हेल्थ कंडीशन या बीमारी की स्थिति में सही उपचार जरूरी है। इस उपचार में दवाइयां, थेरेपीज या अन्य तरीके शामिल होते हैं। यह तरीके प्रभावित व्यक्ति की स्थिति, रोग आदि पर निर्भर करते हैं। इन सभी तरीकों का एक ही मकसद होता है और वो है उस रोग के लक्षणों को कम करके रोगी को राहत पहुंचाना। ऐसे ही, अस्थमा जैसी स्थिति के लिए इनहेलर के उपयोग के बारे में सुना ही होगा। लेकिन, इनहेलर के बारे में और इसके सही उपयोग के बारे में जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं इनहेलर का उपयोग (Use of Inhaler) कैसे किया जाता है और क्यों है कुछ बीमारियों में इसका प्रयोग जरूरी।