यह भी पढ़ें : क्या रात में बच्चे का किक मारना ठीक है?
प्रेग्नेंसी में पति की जिम्मेदारी: दूसरे बच्चे के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है?
दूसरा बच्चा! क्या आप सच में क्रेजी हो गए हैं? प्रेग्नेंट पत्नी से उसकी प्रेग्नेंसी के मिडिल में सेकेंड बेबी के बारे में भूलकर भी बात न करें। इस वक्त वो बहुत ही अलग फीलिंग के साथ ग्रो कर रही हैं। उनका जबाव गुस्से के साथ ही मिलेगा। पत्नी को पहले इस स्टेज से आराम से गुजरने दीजिए। फिर कभी आराम से उनसे ये बात पूंछ सकते हैं। इस प्रेग्नेंसी में पति की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि पहले उसे इस फेज को आराम से निकालने के लिए सपोर्ट करें न कि दूसरी प्रेग्नेंसी प्लानिंग।
यह भी पढ़ें : 35 की उम्र में कर रहीं हैं प्रेग्नेंसी प्लानिंग तो हो सकते हैं ये रिस्क
प्रेग्नेंसी में पति की जिम्मेदारी: क्या क्रीम से स्ट्रेच मार्क्स चले जाएंगे?
महिलाओं को ये बात कभी भी पसंद नहीं आती कि कोई उनके स्ट्रेच मार्क्स के बारे में बात करें। आपको समझना चाहिए कि प्रेग्नेंसी कोई मजाक नहीं है। जो कुछ भी उनके साथ अभी हो रहा है, आप उसमें उनकी मदद करें। इस तरह के सवाल से उनका मन खराब हो सकता है। अगर कुछ बातें आप उन पर छोड़ देंगे तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में खाएं ये फूड्स नहीं होगी कैल्शियम की कमी
प्रेग्नेंसी में पति की जिम्मेदारी कि न कहे ऐसा
ये बात सच है कि आप पत्नी की बहुत केयर करते हैं, लेकिन कुछ बातें उनके मन को चोट पहुंचा सकती हैं। ईवनिंग वॉक पर जाते समय उनसे तेज चलने के लिए न कहें। वो अपनी कंफर्ट के हिसाब से ही चलेंगी। आपको उनका हाथ पकड़कर चलना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान पति-पत्नी के बीच की बॉन्डिंग बढ़ जाती है। अगर पति बिना सोचे समझे अपनी प्रेग्नेंट पत्नी से कुछ कहता है तो हो सकता है कि इस बॉन्डिंग पर गलत असर पड़ जाए। इस दौरान आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि आप ही उन्हें पूरी तरह से प्रोटेक्ट और सपोर्ट कर रहे होते हैं। प्रेग्नेंसी में पति की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आप ऊपर बताई गई बातों पर ध्यान दें, आखिर प्रेग्नेंसी में पति की जिम्मेदारी पत्नी को इमोशनली सपोर्ट देना भी है।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और भी पढ़ें :-
प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन टैग क्यों होता है, जानिए इसके कारण और उपचार
प्रेग्नेंसी में थकान क्यों होती है, कैसे करें इसे दूर?
प्रसव-पूर्व योग से दूर भगाएं प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली समस्याओं को
प्रेग्नेंसी में फ्रीक्वेंट यूरिनेशन क्यों होता है?