दुनियाभर में साइलेंट किलर कही जाने वाली बीमारी थायरॉइड के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। असंतुलित आहार और शरीर की अनदेखी की वजह से इस बीमारी में इजाफा हुआ है क्योंकि थायरॉइड के लक्षण जल्दी समझ में नहीं आते हैं।आमतौर पर देखा जाए, तो थायरॉइड की समस्या पुरूषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीरियड्स के अलावा कई वजहों से महिलाओं में हॉर्मोनल अस्थिरता ज्यादा होती है, जो थायरॉइड के लक्षण का कारण बनती है।
थायरॉइड को बहुत से लोग ‘साइलेंट किलर’ मानते हैं, क्योंकि थायरॉइड के लक्षण लंबे समय तक दिखते ही नहीं हैं। आज वर्ल्ड थायरॉइड डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं इस बीमारी के बारे में जरूरी बातें जिन्हें आपको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।