सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे में अच्छे मैनर्स हों। लेकिन, कई बार माता-पिता के अधिक लाड-प्यार के चलते बच्चों में डिसिप्लिन और मैनर्स डेवलेप नहीं हो पाते हैं। पेरेंट्स को लगता है कि बच्चे अभी छोटे हैं, बड़े होंगे तो सीख जाएंगे। जब बच्चे बड़े होकर गलत व्यवहार करने लगते हैं, तो ऐसी स्थिति में पेरेंट्स उन्हें डांट फटकार लगाकर सुधारने की कोशिश करते हैं। अचानक सख्ती करने से कई बार बच्चे सुधरने की जगह और बिगड़ जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप बच्चे को डिसिप्लिन की (Discipline in children) तरफ बचपन से ही ध्यान दें।