सोनाली के बेटी का ग्यारहवां जन्मदिन हैं और उसे एक ऐसी चिंता सताने लगी है जो हर मां को परेशान करती है। सोनाली सोच रही है कि वो अपनी बेटी (Daughter) को किस तरह से पीरियड्स (Periods) के बारे में बताए। कहीं उसे झटका न लग जाए या वो घबरा न जाए। उसने अपनी सहेली मीना से अपनी समस्या साझा की तो उसे उसका समाधान मिला। इसके बाद सोनाली ने अपनी बेटी से खुल कर बात की और उसका आत्मविश्वास (Confidence) भी बढ़ाया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, डॉ. शरयु माकणीकर ने हैलो स्वास्थ्य को बताया कि आप अपनी बेटी को उसके पहला पीरियड के बारे में कैसे बताएं और किन बातों का ध्यान रखें।