मुंहासे होने के कारण बन सकते हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty products can cause for acne)
अक्सर खूबसूरती को निखारने के लिए लोग ब्यूटी प्रोडक्ट और मेकअप का सहारा लेते हैं जिनका कई बार चेहरे पर बुरा असर होता है क्योंकि ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट केमिकलयुक्त होते हैं और कब कौन सा केमिकल आपको नुकसान कर जाए कहना मुश्किल है। अगर आपको किसी ब्यूटी प्रोडक्ट से दिक्कत हो रही है तो तुरंत उसका उपयोग बंद कर दे। साथ ही आप स्किन को निखारने के लिए नैचुरल प्रोडक्ट को यूज करें।
मुंहासे होने के कारण (Causes of Acne) में से एक पॉल्यूशन
धूल, मिटटी और पॉल्यूशन में जाने से अक्सर स्किन पोर्स धूल, मिट्टी से ब्लॉक हो जाते हैं जिससे स्किन पर पिम्पल आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। अगर आप अपने चेहरे को कवर किए बिना बाहर जाएंगे तो बाहर की गंदगी सीधे आपके चेहरे के संपर्क में आएगी और स्किन प्रॉब्लम्स होने की संभावना बढ़ जाएगी।
मुंहासे होने के कारण : मेडिकेशन
कुछ मेडिसिन का सेवन करने से भी मुहांसे की समस्या हो सकती है। डिप्रेशन को कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयों या फिर एपिलेप्सी की बीमारी को ठीक करने के लिए यूज की जाने वाली मेडिसिन भी मुहांसे का कारण हो सकती हैं। अगर आप इस तरह की दवाइयां ले रही हैं और साथ ही आपको मुहांसे आने शुरू हो जाते हैं तो बेहतर होगा कि आप इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं और साथ ही बताएं गए ट्रीटमेंट को फॉलो करें।
और पढ़ें :जानें चेहरे के दाग धब्बे होने के कारण और घरेलू उपाय
पिम्पल को दूर करने के उपाय (Remedies to remove pimples)
-
चेहरे को साफ रखें
पिम्पल की सबसे बड़ी वजह स्किन पोर्स का ब्लॉक हो जाना है जो चेहरे पर मौजूद धूल, मिट्टी और गंदगी से होता है इसलिए हमेशा यही कोशिश करें कि चेहरे को साफ रखें। जब भी कभी चेहरे पर ज्यादा ऑइल लगे तो मुँह धो लें और अगर कहीं बाहर से आएं तो सबसे पहले चेहरे पर लगी धूल-मिटटी हटाएं।
-
पानी ज्यादा पिएं
ज्यादा पीना पीना सेहत के लिए हर तरीके से अच्छा है। ज्यादा पानी पीने से स्किन हेल्दी रहती है और पिम्पल प्रॉब्लम नहीं होती।
-
जिंक सप्लिमेंट का करें सेवन

आप डॉक्टर की सलाह से जिंक सप्लीमेंट भी ले सकती हैं। जिंक न्यूट्रिएंट सेल ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी होता है। जिंक मेटाबॉलिज्म और इम्यून फंक्शन के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। रिचर्स में ये बात सामने आई है कि जिन लोगों को मुहांसे की समस्या थी, उनके ब्लड में जिंक का कम लेवल पाया गया। कई स्टडी में इस बात को माना गया है कि जिंक टैबलेट ओरली लेने पर मुहांसे कम होते हैं।