मुंहासे होना एक आम समस्या है जो हर किसी को किसी न किसी उम्र में होती है। जब स्किन के पॉर्स ऑइल ,धूल ,मिट्टी की वजह से ब्लॉक हो जाते हैं तो थोड़े दिन में मुंहासे का रूप ले लेते हैं। लोग अक्सर पिम्पल को फोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए इससे चेहरे पर दाग रह जाते हैं जिनको हटाना मुश्किल होता है। कभी-कभी बढ़ती उम्र के साथ हार्मोनल चैंजेस होने की वजह से भी मुंहासे होने के कारण बन जाते हैं। अधिकतर ऑइली स्किन वालों को पिम्पल प्रॉब्लम ज्यादा होती है लेकिन, ऐसा नहीं है कि नार्मल और ड्राई स्किन वालों को मुंहासे नहीं होते।