पीठ के पिंपल से राहत के लिए एलोवेरा

एलोवेरा जेल में नैचुरल एंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टी होती हैं जो पिंपल के कारण आई सूजन और जलन को कम करने का काम करता है। एलोवेरा न सिर्फ मुहांसों को कम करने का काम करता है बल्कि मुहांसे के लिए ली जाने की मेडिसिन जैसे कि ट्रेटिनोइन के प्रभाव को भी बढ़ाने का काम करता है। आप एलोवेरा जेल को एलोवेरा की पत्तियों से आसानी से निकाल सकते हैं। अब इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद इसे धो लें। ऐसा करने से मुहांसे की जगह में ठंडक का एहसास होगा और साथ ही मुहांसे कम हो जाएंगे।
करें एंटी-इंफ्लामेट्री फूड का सेवन
आप क्या खा रहे हैं, इस बात का असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है। जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली होती है, उन्हें खानपान के दौरान ध्यान देने की जरूरत है। पीठ के पिंपल से छुटकारा पाने के लिए खाने में एंटी-इंफ्लामेट्री फूड को शामिल करें। कुछ फूड जैसे कि बैरीज, नट्स, होल ग्रेन और बींस को खाने में शामिल करें। ऐसा करने से भविष्य में पिंपल की समस्या से राहत मिल सकती है।
स्ट्रेस मैनेजमेंट टेक्नीक का लें सहारा
ये बात सच है कि स्ट्रेस के कारण भी पिपंल की समस्या हो सकती है। आर्काइव ऑफ डर्मेटोलॉजी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज गोइंग स्टूडेंट में एक्जाम के समय अधिक पिंपल की समस्या देखने को मिली। आप योगा और मेडिटेशन की हेल्प से स्ट्रेस को कम कर सकते हैं। साथ ही सकारात्मक सोच भी स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है। भले ही आपको ये छोटी बात लग रही हो, लेकिन इस टेक्नीक के फायदे बहुत होते हैं क्योंकि स्ट्रेस कई बीमारियों को जन्म देता है।
यह भी पढ़ें- दालचीनी के फायदे : पिंपल्स होंगे छू-मंतर और बढ़ेगी याददाश्त
लेमन जूस भी करेगा हेल्प
लेमन में भी एंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टी होती हैं, जो पिपंल की समस्या को दूर करने में हेल्प करती हैं। पीठ में जहां भी पिंपल की समस्या हो, वहां कॉटन की हेल्प से नींबू के रस (करीब आधा चम्मच) को लगाएं। आप चाहें तो नींबू को काट कर आधा नींबू हल्के हाथों से पीठ में लगा सकते हैं। करीब आधे घंटे तक नींबू को लगा रहने दें और फिर धुल लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों बाद असर दिखना शुरू हो जाएगा।
कोकोनट ऑयल का करें यूज
कोकोनट ऑयल हमेशा से ही स्किन के लिए अच्छा माना गया है। कोकोनट ऑयल में फैटी एसिड जैसे कि लॉरिक एसिड होता है। लॉरिक एसिड में एंटी-इंफ्लामेट्री और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है जो कि मुहांसे पैदा करने के जिम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है। नहाने से पहले कोकोनट ऑयल से पीठ में मसाज करें। करीब आधे घंटे तक पीठ में कोकोनट ऑयल लगा रहने दें। फिर पीठ को साफ कर लें।
करें ग्रीन टी का यूज