त्वचा में गर्म वॉशक्लॉथ का यूज करके त्वचा को नरम बनाया जा सकता है। ऐसा करने से स्किन के अंदर फंसे हुए बालों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इस टेक्नीक का यूज करने के साथ ही दूसरी टेक्नीक भी इस्तेमाल की जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें – स्किन पॉलिशिंग के बारे में क्या नहीं जानते आप? इससे ऐसे त्वचा निखारें
स्किन को करें ब्रश
स्किन केयर ब्रश का यूज करके डेड स्किन को हटाया जा सकता है। ऐसा करने से बंद पोर्स आसानी से खुल जाएंगे और रेजर बम्प्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपने दाढ़ी बनाई है तो सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल शेविंग वाली जगह में करें। आप चाहे तो सॉफ्ट ब्रश का यूज रोजाना कर सकते हैं, ताकि आपको शेविंग के बाद पिंपल की समस्या से छुटकारा मिल जाए।
स्किन स्क्रब की लें हेल्प
स्किन स्क्रब करने से स्किन की डेड सेल्स को हटाने में हेल्प मिलती है। जैसे ही आपकी स्किन से डेड सेल्स हट जाएंगी, ऑयल ग्लैंड पोर्स भी आसानी से खुल जाएंगे और रेजर बम्प्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कुछ लोगों को स्क्रब से स्किन में समस्या पैदा हो जाती है। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें स्क्रब के दौरान समस्या होती है। ऐसे लोगों को स्किन स्क्रब नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें –एड़ी में मोच और दर्द को दूर करने के लिए करें ये आसान एक्सरसाइज
मॉइश्चराइजर का करें यूज
आपने शरीर के जिस भी एरिया की शेविंग की है, वहां बाद में मॉइश्चराइजर का यूज जरूर करें। इसके बाद टॉवल से उसे ड्राई भी करें। ऐसा करने से रेजर के कारण पैदा होने वाली जलन से छुटकारा मिलता है और रेजर बम्प्स की समस्या भी खत्म होती है। कोशिश करें कि आपका मॉइश्चराइजर एल्कोहॉल फ्री हो। एल्कोहॉल होने पर स्किन में जलन की समस्या हो सकती है। आप एलोवेरा या शिया बटर का यूज भी कर सकते हैं। ऐसा करने से स्किन हाइड्रेटेड रहेगी। अगर आपने लेग में रेजर का यूज किया है तो लेग की स्किन के साथ भी ऐसा ही करें। अगर आपको मॉइश्चराइजर से एलर्जी है तो इसे यूज न करें।
रेजर बर्न है तो ऑयल का करें इस्तेमाल
अगर आपको रेजर बम्प्स के साथ ही रेजर बर्न की समस्या है तो आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। कोकोनट ऑयल, एलोवेरा, टी ट्री ऑयल आदि को अफेक्टेड एरिया में एप्लाई करें। ऑयल का यूज करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर लें। अगर आपको कोई दिक्कत नहीं है तो शेविंग के बाद रेजर बर्न एरिया में ऑयल को करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
अगर आपको शेविंग के बाद ज्यादा समस्या महसूस नहीं हो रही है तो घरेलू उपाय अपनाकर देखें। अगर आपको स्किन में एलर्जी हो गई है तो बेहतर होगा कि एक बार डॉक्टर से संपर्क करें।
हैलो स्वास्थ्य किसी प्रकार की मेडिकल एडवाइज, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
और पढ़ें :
एक्सरसाइज से पहले खाएं ये चीजें, बढ़ेगी ताकत और दमदार होंगे मसल्स
क्या जिम जाने का मन नहीं करता? तो ये वर्कआउट मोटिवेशनल टिप्स करेंगे आपकी मदद
फर्टिलिटी को नुकसान पहुंचाने वाली आदतें कौन सी हैं?
महिलाओं की प्रजनन क्षमता बढ़ाने में सहायक 5 योगासन