हेयर केयर ऑयल: क्लेरी सेज ऑयल (Clary sage)
क्लेरी सेज ऑयल में लिनाइन एसीटेट पाया जाता है। आप इसे लैवेंडर ऑयल के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। ये हेयर केयर ऑयल बालों के विकास में मदद करता है। आप चाहे तो कंडीशनर में भी क्लेरी सेज ऑयल की तीन बूंदे मिलाकर लगा सकते हैं। इसे आप रोजाना बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बालों में दो मिनट लगाने के बाद इसे साफ जरूर कर लें। अगर आप इसे सप्ताह में दो बार लगाते हैं तो इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर साफ कर लें।
हेयर केयर ऑयल: यलंग यलंग ऑयल
ड्राई स्कल्प और ऑयली स्किन के लिए यलंग यलंग ऑयल उपयुक्त ऑयल माना जाता है। इस ऑयल बालों में लगाने के बाद सीबम का उत्पादन बढ़ जाता है। आपको बताते चलें कि सीबम की कमी के कारण बाल शुष्क यानी सूखे और बेजान दिखाई पड़ते हैं। यलंग यलंग ऑयल का उपयोग करने से बाल गिरने की समस्या से भी राहत मिलती है। आप जिस भी तेल का उपयोग करते हैं, उसमे यलंग यलंग ऑयल की 5 बूंदे मिला दें। पहले बालों में इस तेल से मालिश करें और फिर गर्म तौलिए को बालों में लपेट दें। फिर तीस मिनट के लिए छोड़ दें। आप बाद में शैम्पू भी कर सकती हैं। आप पाएंगे कि बाल मुलायम हो गए हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
जानिए असेंशियल ऑयल के जोखिम
असेंशियल ऑयल हेयर की ग्रोथ को बनाए रखते हैं, साथ ही बालों की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाते हैं, लेकिन कुछ असेंशियल ऑयल एलर्जी की समस्या भी उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि सब लोगों को उपरोक्त दिए गए ऑयल से एलर्जी या फिर त्वचा में जलन की समस्या हो, लेकिन ऐसा कुछ लोगों के साथ हो सकता है। बेहतर होगा कि असेंशियल ऑयल को सीधा त्वचा पर न लगाएं। आप चाहे तो ऑयल को डायल्यूट कर सकते हैं। आप किसी अन्य तेल के साथ असेंशियल ऑयल मिलाकर लगा सकते हैं। अगर आपको पहले से ही एलर्जी की समस्या है तो बेहतर होगा कि उपरोक्त दिए गए तेल का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें। आप डॉक्टर की राय पर भी असेंशियल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
और पढ़ें: त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आप बालों या फिर त्वचा में किसी नए प्रोडक्ट को अप्लाई करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि उसे डायरेक्ट स्किन में अप्लाई न करें। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें। स्किन और ब्यूटी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट या फिर हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर जा सकते हैं। हेयर ऑयल की अधिक जानकारी के लिए बेहतर होगा कि एक्सपर्ट से राय लें।