ये सभी पोषक तत्व संपूर्ण शरीर के लिए लाभकारी होते हैं और कोलेस्ट्रॉल के मरीज के लिए फायदेमंद है।
और पढ़ें : हाय कोलेस्ट्रॉल के लिए होम रेमेडीज में शामिल कर सकते हैं ये 7 चीजें
कोलेस्ट्रॉल में बाजरा: कैसे करें बाजरे का सेवन?

कोलेस्ट्रॉल में बाजरा का सेवन करना आसान है। इसलिए अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल इमबैलेंस रहता है या आपको हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो निम्नलिखित तरह से कोलेस्ट्रॉल का सेवन किया जा सकता है। जैसे:
बाजरे की खिचड़ी-
वैसे तो ज्यादातर लोगों को खिचड़ी पसंद नहीं, लेकिन सेहतमंद और कोलेस्ट्रॉल लेवल बैलेंस में रखने के लिए बाजरे की खिचड़ी का सेवन किया जा सकता है। बाजरे में हरी सब्जियों को मिक्स कर बनाई गई खिचड़ी स्वादिष्ट भी होती है और शरीर के लिए लाभकारी भी।
बाजरे की रोटी-
जिम जाने वाले ज्यादातर लोग अपने डायट में बाजरे की रोटी को शामिल करते हैं, लेकिन बाजरे की रोटी हाय कोलेस्ट्रॉल के पेशेंट्स के लिए भी लाभकारी होती है। बाजरे की रोटी नॉर्मल रोटी की तरह बनाई जा सकती है या आप इसमें जीरा पाउडर या हल्का चाट मसाला मिलाकर भी रोटी बना सकते हैं।
बाजरे का डोसा-
बाजरे का डोसा डायबिटीज एवं कोलेस्ट्रॉल दोनों ही पेशेंट्स के लिए लाभकारी माना जाता है। डोसे का जायका बढ़ाने के लिए इसमें स्प्रिंग अनियन, बिन्स या गाजर को बारीक काटकर मिक्स कर बैटर तैयार करें और फिर डोसा बनाकर खाएं।
बाजरे की लड्डू-