कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) एक वैक्सी फैट सब्सटेंस है जो शरीर की सभी कोशिकाओं में पाया जाता है। कोलेस्ट्रॉल का निमार्ण लिवर करता है और साथ ही यह कुछ फूड्स में भी पाया जाता है। जिनमें मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। बॉडी को अच्छी तरह काम करने के लिए कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है, लेकिन अगर बच्चे का कोलेस्ट्रॉल हाय है (High cholesterol in children) तो उसे कोरोनरी आर्टरीज डिजीज और दूसरी हार्ट डिजीज (Heart Disease) होने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का ट्रीटमेंट (Children and cholesterol treatment) जरूरी है। इसे इग्नोर बिलकुल नहीं किया जाना चाहिए।