एलडीएल 100mg/dL से कम
एचडीएल 45mg/dL से ज्यादा
एलडीएल (LDL)- यह कोलेस्ट्रॉल बिल्ड अप और आर्टरीज में ब्लॉकेज का मुख्य कारण है।
एचडीएल (HDL)- यह आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल के बिल्ड अप को हटाने में मदद करता है।
नॉन एचडीएल (Non HDL)- टॉल कोलेस्ट्रॉल में से एचडीएल को घटाने पर जो आता है वह नॉन एचडीएल है।
ट्रायग्लिसराइड (Triglyceride)- ब्लड में फैट का एक और प्रकार जो हार्ट डिजीज का रिस्क बढ़ाता है।
और पढ़ें: हाय कोलेस्ट्रॉल की है समस्या, तो ये दवाएं आपकी परेशानी को कर देंगी छूमंतर!
बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का ट्रीटमेंट (Cholesterol treatment in children)

बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का टीटमेंट करने का आसान तरीका हेल्दी डायट और एक्सरसाइज प्रोग्राम हैं। जिसमें बच्चों के साथ ही बाकी फैमिली मेंबर्स को भी शामिल होना होगा। तभी बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का ट्रीटमेंट (Cholesterol treatment in children)उचित प्रकार से हो सकेगा।
लो फैट फूड्स का सेवन (Eat foods low in total fat, saturated fat, trans fat, and cholesterol)
बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का ट्रीटमेंट (Cholesterol treatment in children) हेल्दी डायट की मदद से आसानी से किया जा सकता है। जिसके लिए जरूरी है लो फैट डायट को फोलो करना। बच्चों के टोटल फैट की मात्रा जो उन्हें कंज्यूम करना चाहिए वह डेली टोटल कैलोरीज से 30 प्रतिशत या इससे कम होना चाहिए। दो साल से कम उम्र के बच्चों पर यह रूल लागू नहीं होता। वहीं सैचुरेटेड फैट को टोटल कैलोरीज का 10 प्रतिशत से कम रखना चाहिए और ट्रांस फैट को अवॉइड करना चाहिए। बच्चे जो हाय रिस्क ग्रुप में हैं उन्हें सैचुरेटेड फैट को टोटल कैलोरीज का 7 प्रतिशत और डायट्री कोलेस्ट्रॉल को प्रति दिन 200 मिलीग्राम तक सीमित रखा जाना चाहिए। पेरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चों के लिए फूड वैरायटी का चयन करें ताकि उन्हें संपूर्ण पोषण मिल सके।
ब्रेकफास्ट (Breakfast)
फल, नॉन शुगरी सीरियल, ओटमील और लो फैट योगर्ट नास्ते के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा आप स्किम या 1% मिल्क का उपयोग कर सकती हैं। ब्रेकफास्ट में घी या बटर से बने पराठे जैसी चीजें देने परहेज करना होगा।
लंच और डिनर (Lunch And Dinner)
जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बच्चों में कोलेस्ट्रॉल का ट्रीटमेंट (Children and cholesterol treatment)और डायट इन दोनों का खास संबंध है। इसलिए बच्चे के संपूर्ण डायट का ख्याल रखना होगा। लंच और डिनर में तले हुए भोजन की जगह बेक या ग्रिल किए हुए फूड को दें। आप उन्हें होल ग्रेन से बने फूड भी दे सकती हैं। पास्ता, बीन्स, राइस और फिश भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। मील्स में फ्रेश फ्रूट्स को भी सर्व करें।
और पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल मॉडिफायिंग मेडिकेशन्स : ये रखेंगी आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल का ख्याल!