और पढ़ें: हाय कोलेस्ट्रॉल का आयुर्वेद उपाय : अपनाएंगे, तभी तो जान पाएंगे!
लिपिस्टैट 10mg टैबलेट (Lipistat 10mg Tablet)
लिपिस्टैट टैबलेट हाय कोलेस्ट्रॉल में स्टेटिन दवाएं ( Statin drugs in high cholesterol) के रूप में इस्तेमाल की जाती है। ये शरीर में बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने का काम करती है और साथ ही हार्ट में पैदा होने वाली बीमारियों की संभावनाओं को भी कम करती है। अगर बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को रोकने के लिए दवाओं का सेवन न किया जाए, तो ये हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण भी बन सकता है। ऐसे में दवा का सही समय पर सेवन करना बहुत जरूरी है। इस दवा की एक स्ट्रिप की कीमत 43 रु है। इस दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में लवस्टैटिन (Lovastatin) मौजूद होता है। आप इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से इसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी जरूर लें। हाय कोलेस्ट्रॉल में स्टेटिन दवाएं एक नहीं बल्कि बहुत सी बीमारियों की संभावना को कम कर देती हैं।
प्रस्टैटिन 20mg टैबलेट (Prastatin 20mg Tablet)
प्रस्टैटिन टैबलेट हाय कोलेस्ट्रॉल में स्टेटिन दवाएं ( Statin drugs in high cholesterol) के रूप में इस्तेमाल की जाती है। ये शरीर में ट्राईग्लिसराइड के लेवल को कम करती हैं और कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करने के काम आती हैं। अगर शरीर में कोलेस्ट्रॉल अधिक बनने लगता है, तो ब्लड वैसल्स में ये जम जाता है और फिर ब्लड का एक स्थान से दूसरे स्थान जाना मुश्किल हो जाता है। ये दवा कोलेस्ट्रॉल के लेवल को घटाने का काम करती है और भविष्य में होने वाली हार्ट की समस्या या स्ट्रोक से भी बचाती है। इस दवा की एक स्ट्रिप की कीमत 165 रु है। इस दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में प्रवास्टैटिन (Pravastatin) मौजूद होता है। आप दवा के दुष्प्रभाव के बारे में डॉक्टर से जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको दवा मेडिकल स्टोर में न उपलब्ध हो पाए, तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
और पढ़ें: कई बीमारियों को दावत देता है हाय कोलेस्ट्रॉल, जानिए इससे बचने के उपाय
जोकोर टैबलेट (ZOCOR TABLET)
जोकोर टैबलेट स्टेनिन दवाओं में शामिल है। इस दवा की सहायता से पेशेंट में बनने वाले हाय कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद मिलती है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को घटाने के लिए खाने में फैटी फूड्स का सेवन बंद या कम करके और स्टेनिन दवाओं का सेवन लाभ पहुंचाता है। आप डॉक्टर से पूछने के बाद इस दवा का सेवन कर सकते हैं। अगर आपको दवा का सेवन करने के बाद किसी तरह की समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस दवा में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में सिमवास्टाटिन (Simvastatin) मौजूद होता है।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको हाय कोलेस्ट्रॉल में स्टेटिन दवाएं (Statin drugs in high cholesterol) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।