प्रेग्नेंसी में कई शारीरिक बदलाव होते हैं जो नजर आते हैं, लेकिन कई बदलाव ऐसे भी होते हैं जो दिखाई नहीं देते और ऐसा ही एक बदलाव है प्रेग्नेंसी के दौरान हार्ट पैल्पिटेशन (heart palpitations during pregnancy) यानी दिल की धड़कन का बढ़ जाना। दरअसल, इस दौरान शरीर में ब्लड सर्क्युलेशन तेजी से होता है जिसकी वजह से हार्टबीट बढ़ जाती है। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाएं हार्ट बीट बढ़ने पर घबरा जाती है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान हार्ट पैल्पिटेशन (heart palpitations during pregnancy) सामान्य है, लेकिन यह यदि ज्यादा होता है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।
आखिरी पीरियड