और पढ़ें: नमक की ज्यादा मात्रा कैसे बढ़ा देती है हार्ट इंफेक्शन से जूझ रहे पेशेंट की मुसीबत?
हार्ट का मोटा और कुछ बड़ा हो जाना (Thickening and enlargement of the heart)
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) के कारण हार्ट ब्लड को ठीक तरह से पंप नहीं कर पाता है, जिसके कारण मसल्स को अधिक काम करना पड़ता है और ये कुछ मोटी हो जाती है और बढ़ने लगती है। इस तरह से हार्ट के काम करने का तरीका कुछ बदल जाता है। ये बदलाव हार्ट के पंपिंग चैम्बर में दिखाई पड़ते हैं। इस कंडीशन को लेफ्ट वेंट्रीकुलर हायपरट्रॉफी (Left ventricular hypertrophy) के नाम से जाना जाता है। कोरोनरी हार्ट डिजीज के कारण हार्ट को अधिक काम करना पड़ता है जबकि हार्ट इंलार्जमेंट के कारण हार्ट का आकार कुछ बड़ जाता है, जो कोरोनरी आर्टरीज को कम्प्रेस करता है।
और पढ़ें: कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स: कई प्रकार की हार्ट डिजीज को मैनेज करने में करते हैं मदद
हायपरटेंसिव हार्ट डिजीज के लिए टेस्ट (Hypertensive Heart Disease test)
हायपरटेंसिव हार्ट डिजीज (Hypertensive heart disease) की जांच के लिए डॉक्टर पहले आपसे बीमारी के लक्षणों के बारे में पूछेंगे। डॉक्टर इलेक्ट्रोकार्डियम मॉनिटर (Electrocardiogram monitors) के माध्यम से हार्ट इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जांच करते हैं। स्क्रीन में रिजल्ट दिखता है। ईकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram) की हेल्प से हार्ट की पिक्चर के बारे में पता चलता है। कोरोनरी एंजियोग्राफी (Coronary angiography) की हेल्प से ब्लड फ्लो के बारे में जानकारी मिलती है। डॉक्टर आपके लक्षणों की जानकारी लेने के बाद ही टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। आप जांच से पहले डॉक्टर से इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं। आप डॉक्टर से ये भी पूछ सकते हैं कि जांच के दौरान या पहले क्या कोई खास सावधानी रखने की जरूरत है।
हायपरटेंसिव हार्ट डिजीज ट्रीटमेंट (Hypertensive Heart Disease treatment)
हायपरटेंसिव हार्ट डिजीज (Hypertensive Heart Disease) का ट्रीटमेंट उम्र और बीमारी के लक्षणों के अनुसार किया जाता है। डॉक्टर आपको कुछ दवाओं का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। दवाओं की सहायता से ब्लड क्लॉट को रोकने की कोशिश की जाती है और साथ ही कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम किया जाता है। वॉटर पिल्स की हेल्प से बीपी को लो किया जाता है, वहीं एस्पिरिन की सहायता से ब्लड क्लॉट बनने से रोका जाता है। कुछ मामलों में ब्लड फ्लो को नॉर्मल करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है। आप बीपी को नॉर्मल रखकर और हेल्दी डायट की मदद से इस बीमारी से बच सकते हैं। अगर आपको हार्ट से संबंधित दवाएं खाने के बाद किसी प्रकार के दुष्प्रभाव दिखें, तो इस संबंध में डॉक्टर को जरूर बताएं। कई बार साइडइफेक्ट्स अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। कुछ दुष्प्रभाव ठीक नहीं होते हैं, तो उसके लिए आपको अन्य दवाओं का सेवन भी करना पड़ सकता है।
हाय ब्लड प्रेशर को अगर कंट्रोल किया जाए, तो हायपरटेंसिव हार्ट डिजीज (Hypertensive heart disease) से बच जा सकता है। आजकल की लाइफस्टाइल में स्ट्रेस (Stress) आम समस्या है। स्ट्रेस पर अगर ध्यान न दिया जाए, तो ये हाय ब्लड प्रेशर को भी जन्म दे सकता है। अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि अगर आप अच्छी लाइफस्टाइल नहीं अपनाते हैं या फिर बुरी आदतों से घिरे हैं, तो आपको स्वास्थ्य संबंधी कितनी बड़ी समस्याएं हो सकती हैं। बुरी आदतों को छोड़ कर आप अपनी हार्ट हेल्थ को स्वस्थ बना सकते हैं। अगर आपको हार्ट हेल्थ को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए, तो डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें: एंलार्जड हार्ट: यह कोई बीमारी नहीं, लेकिन गंभीर हार्ट प्रॉब्लम्स की बन सकता है वजह!
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको हायपरटेंसिव हार्ट डिजीज (Hypertensive Heart Disease) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।