बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए सोया का सेवन लाभकारी माना जाता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार एक दिन में 25 gram सोया प्रोटीन के सेवन से 5 से 6 प्रतिशत तक हाय कोलेस्ट्रॉल (High cholesterol) को कम करने में मदद मिल सकती है।
6. पालक (Spinach)-

हाय कोलेस्ट्रॉल के लिए होम रेमेडीज के विकल्पों में पालक का सेवन लाभकारी माना जाता है। दरअसल हरी पत्तियों में मौजूद ल्युटिन (Lutein) कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस में रखने में मददगार होते हैं। पालक की सब्जियों या सूप का सेवन किया जा सकता है।
7. फलियां (Beans)-

हाय कोलेस्ट्रॉल के लिए होम रेमेडीज (Home remedies for high cholesterol) की तलाश कर रहें हैं, तो फलियों का सेवन आपके लिए लाभकारी हो सकता है। फलियों में मौजूद घुलनशील फाइबर डायजेशन के लिए लाभकारी होता है। इसलिए मटर, बीन्स या सेवन का सेवन किया जा सकता है। फलियों के सेवन से बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस करने के साथ-साथ डायजेस्टिव हेल्थ (Digestive health) स्ट्रॉन्ग होती है और शरीर का वजन (Body weight) भी संतुलित रहता है।
और पढ़ें : PCSK9 इन्हिबिटर्स : कैसे काम करती है यह दवाईयां बैड कोलेस्ट्रॉल के ट्रीटमेंट में?
अगर आप हाय कोलेस्ट्रॉल के लिए होम रेमेडीज (Home remedies for high cholesterol) अपना रहें हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन के दौरान इसकी जानकारी जरूर दें। वहीं कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने पर लापरवाही ना बरतें। आपकी छोटी सी लापरवाही आपको गंभीर बीमारियों का शिकार भी बना सकती हैं। इसलिए अगर आपको हाय कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो डॉक्टर से समय-समय पर कंसल्टेशन करें, वॉक (Walk) करें, योग (Yoga) करें और पौष्टिक आहार (Healthy diet) का सेवन करें। हाय कोलेस्ट्रॉल के लिए होम रेमेडीज या इससे जुड़े किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी फूड का सेवन जरूरी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं हेल्दी खाने के लिए टाइम टेबल मैनेज करना भी बेहद जरूरी है। इसलिए नीचे दिय इस वीडियो पर क्लिक करें और एक्सपर्ट से जानिए कब और क्या खाएं।