गोइटर (Goiter) एक ऐसी बीमारी है जिसमें गले में के मध्य में मौजूद थायरॉइड ग्रंथि में असमान्य सूजन आ जाती है। गले में मौजूद यह ग्रंथि तितली के आकार की होती है। आमतौर पर इस सूजन को गोइटर कहते हैं जिसमें किसी प्रकार का दर्द नहीं होता है। लेकिन इसकी वजह से कफ और किसी चीज को निगलने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें