और पढ़ें : Diuretics in Cardiomyopathy: कार्डियोपैथी में डाइयुरेटिक्स के फायदे तो हैं, लेकिन इसके सीरियस साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं!
पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for Palpitation)

पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपायों में निम्नलिखित आसान टिप्स को करें शामिल। जैसे:
1. खांसना (Coughing)- खांसने को पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय में शामिल किया गया है। शायद खांसना आपको अटपटा लग सकता है, लेकिन खांसने से हार्ट पल्पिटेशन को कम करने में मदद मिल सकती है। खांसने के पीछे का साइंस यह है कि खांसने की वजह से सीने पर दबाव पड़ता है, जो हार्ट रेट (Heart Rate) को बैलेंस करने में मदद मिल सकती है। हालांकि साइनस (Sinus) के पेशेंट को पल्पिटेशन के दौरान जानबूझकर खांसने की सलाह नहीं दी जाती है।
2. डीप ब्रीदिंग (Deep breathing)- डीप ब्रीदिंग पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय में सबसे आसान उपायों में एक है। रोजाना कुछ वक्त अपने लिए निकालें और रिलैक्स बैठकर लंबी-गहरी सांस लें। इस दौरान आप बॉडी पॉश्चर (Body posture) को सीधी रखें, आंखें बंद और आराम से सांस लें। कुछ देर डीप ब्रीदिंग करने के बाद आप महसूस करेंगे कि आप आपका तेज नहीं, बल्कि सामान्य गति से धड़कर रहा है।
और पढ़ें : हार्ट एरिदमिया को मैनेज कर सकते हैं इन एक्सरसाइजेज से, लेकिन रखना होगा कुछ बातों का ध्यान
3. रेग्यूलर एक्सरसाइज (Regular Exercise)- नियमित एक्सरसाइज को भी पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for palpitation) में शामिल किया गया है। अपने रूटीन में कार्डियो एक्सरसाइज (Cardio exercise), जॉगिंग (Joging), रनिंग (Running) या स्विमिंग को (Swimming) शामिल करने से पल्पिटेशन की परेशानी को दूर करने में मदद मिल सकती है और आप स्ट्रेस फ्री (Stress free) भी रह सकते हैं।
नोट: किसी भी एक्सरसाइज को करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।
4. योग (Yoga)- नियमित योग में छिपा है स्वस्थ्य रहने का राज। वहीं दिल को स्वस्थ्य रखने के लिए ताड़ासन, उत्तानपादासन, कटिचक्रासन, धनुरासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, अर्ध-हलासन और कैट पॉश्चर विशेष लाभकारी बताये गए हैं। पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for palpitation) में आप इन योगासनों को नियमित शामिल कर सकते हैं। अगर आपने पहले योग नहीं किया है, तो योग करने के तरीकों को समझें और फिर योग करें।
और पढ़ें : बायवेंट्रिकुलर हार्ट फेलियर : इस हार्ट फेलियर के लक्षणों को पहचानना क्यों है जरूरी?
4. फल (Fruits)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार फलों का सेवन रोजाना करना चाहिए। वहीं हेल्दी हार्ट और पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय में भी अलग-अलग फलों को शामिल किया गया है। इन फलों में शामिल है अनार (Pomegranate), केला (Banana), सेब (Apple), बेरी (Berry) एवं अन्य सिट्रस फ्रूट्स। इन फलों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स (Antioxidant), फ्लैवनॉइड्स, पॉलीफेनॉल और विटामिन दिल के लिए विशेष लाभकारी माने जाते हैं।
5. सब्जियां (Vegetables)- स्प्राउट्स, बीन्स एवं बैंगन को हार्ट के लिए फायदेमंद माना जाता है। ये सब्जियां बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol level) को बैलेंस करने में सक्षम मानी जाती है। पल्पिटेशन के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for palpitation) में इसे शामिल करें और सप्ताह में 2 या 3 दिन इनका सेवन लाभकारी हो सकता है।