आजकल 60 साल की उम्र तक के लगभग 85% लोगों में यह बीमारी बहुत ही सामान्य है। सर्वाइकल (स्पॉन्डिलाइटिस) को ठीक करने के लिए दवाइयां कुछ हद तक असरदार होती हैं। लेकिन, इससे पूरी तरह से मुक्ति पाने में अगर कोई सबसे अच्छा उपाय है, तो वो है योगा। कुछ योगासन करने से आप सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या से जल्दी और आसानी से राहत पा सकते हैं। जानिए कौन-कौन से हैं यह योगासन।
और पढ़ें : सूर्य नमस्कार के पूरे स्टेप्स, मंत्र, और फायदे
सर्वाइकल के लिए योग 1: मत्स्यासन
मत्स्यासन यानी मछली की तरह किया जाने वाला आसन। यह योगासन हमारी रीढ़ की हड्डी को मजबूती और लचीलापन प्रदान करता है। इसके साथ ही, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या से राहत मिलती है। इस आसन को करने से हमारे कंधे और गर्दन की मांसपेशियों को भी आराम मिलता है।

कैसे करें मत्स्यासन?
- जमीन पर सीधे हो कर लेट जाएं।
- अपने हाथों को अपने हिप्स के नीचे रखें लेकिन, अपनी हथेलियों को जमीन में ऊपर रखें।
- सांस लेते हुए अपने सिर और छाती को जमीन से ऊपर उठाएं।
- छाती को ऊपर की ओर खींचते हुए, धीरे-धीरे अपने सिर को पीछे इस तरह से और तब तक झुकाएं जब तक कि वह धीरे-धीरे फर्श को न छू लें।
- अपनी कोहनी को फर्श पर रखें और अपने पूरे शरीर का वजन अपनी कोहनी पर डालें। ध्यान रहे कि आपका वजन आपके सिर पर नहीं आना चाहिए। वजन पूरा कोहनियों पर आना चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
- अब अपनी टांगों को जमीन से लगाए रखें और अपनी छाती को ऊपर की ओर खींचने का प्रयास करें। इसी अवस्था में लगभग एक मिनट तक गहरी सांस लें।
- अब इस पुजिशन से बाहर आएं। इसके लिए अपने सिर को ऊपर उठाएं और अपनी छाती को नीचे की तरफ लाएं। इसके साथ ही, अपने सिर को फर्श पर टिकाएं।
- अपने हाथों को शरीर के पास लाएं और आराम करें। इस आसन को जितनी बार हो सके, दोहराएं।
और पढ़ें : तो इस तरह खुद को फिट रखते हैं सलमान खान, जानिए उनका फिटनेस सीक्रेट
सर्वाइकल के लिए योग 2: मकरासन
मकरासन में मकर का अर्थ है मगरमच्छ। यह आसन सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, कंधों और पीठ के दर्द के साथ-साथ तनाव को दूर करने में भी सहायक है। इसके साथ ही, इस आसन के और भी बहुत से फायदे हैं।
